Haryana Weather Update : हरियाणा के कई इलाकों में झमाझम बरसात, जानिए आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम का हाल
Haryana Weather Update : हरियाणा में एक बार फिर बदलाव होने जा रहा है। आज से पांच दिन तक हरियाणा के कई इलाकों में झमाझम बरसात होगी। वहीं कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी की सम्भावना है। मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा में 5 दिन तक मानसून सक्रिय रहेगा व आज भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार रविवार रात सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ से दक्षिणी पंजाब और उत्तरी राजस्थान पर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने से अरब सागर से दक्षिण पश्चिमी नमीं वाली हवाएं आएंगी। इन सभी के असर से हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर 22 से 26 जुलाई के दौरान मानसून गतिविधियों में तेजी आएगी।
कृषि मौसम विज्ञान विभाग हिसार के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खिचड़ के अनुसार पिछले कुछ दिनों से मानसून प्रदेश में सक्रिय नहीं हो रहा था, लेकिन अब 21 जुलाई की रात से मौसम में बदलाव हुआ है। 22 से 24 जुलाई तक बारिश का दौर चलता रहेगा। हवा चलने के कारण तापमान में कमी आएगी और गर्मी से भी राहत मिलेगी।