Haryana Weather: 10 साल में सबसे ज्यादा गर्म जून, 48 डिग्री पार पहुंचेगा तापमान, IMD ने जारी किया अलर्ट
Jun 13, 2024, 16:36 IST

Haryana Weather: पिछले तीन दिन से हरियाणा समेत पंजाब, चंडीगढ़, राजस्थान, दिल्ली और यूपी के कई हिस्सों में पश्चिमी हवाएं चल रही हैं। ये हवाएं गर्म और शुष्क हैं, जिसकी वजह से इन राज्यों में तापमान बढ़ा हुआ है। लू का प्रकोप अगले तीन से चार दिन तक जारी रहने वाला है। हरियाणा में मई के बाद जून में भी गर्मी के नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। बुधवार को हरियाणा के नूंह में अधिकतम तापमान 46.8 डिग्री दर्ज किया गया है। इससे पहले साल 2014 में हिसार का तापमान 47.1 डिग्री दर्ज किया गया था। मौसम विभाग का कहना है कि अगले पांच दिन तक तापमान में कोई कमी नहीं आएगी। लोगों को भीषण गर्मी व लू का सामना करना पड़ेगा। अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है। 19 जून के बाद राहत मिलने की कोई उम्मीद है। हरियाणा में लगातार तीसरे दिन गर्मी का प्रकोप जारी रहा। कड़ी धूप व लू की वजह से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया। चंडीगढ़ समेत अंबाला, हिसार, करनाल, नारनौल, रोहतक और सिरसा में लोगों को लू का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने वीरवार के लिए ऑरेंज अलर्ट और अगले तीन दिन के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान मौसम शुष्क और गर्म रहेगा। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि दक्षिण हरियाणा के कुछ जिलों में 47 डिग्री तक तापमान पहुंच सकता है। मौसम विशेषज्ञ ने बताया, 19 या 20 जून को हरियाणा के कुछ हिस्सों में बारिश के आसार बन रहे हैं, मगर इस बारे में स्थिति एक दो दिन में स्पष्ट हो सकेगी। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को अंबाला में 44.8, हिसार में 45.5, करनाल में 43.5, नारनौल में 45.2, रोहतक में 46.1, भिवानी में 43.2, सिरसा में 46.6, चरखी दादरी में 45.7, फरीदाबाद में 46.4, गुरुग्राम में 44.9, जींद में 46.5, नूंह में 46.8, पलवल में 44.5, पंचकूला में 43.2 और सोनीपत में 46 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, रात का तापमान भी धीरे-धीरे बढ़ रहा है। नारनौल में न्यूनतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया गया।