Haryana Vegetables Price: हरियाणा में सब्जियों के दाम आसमान पर ! टमाटर ने लगाया शतक; यहां जानें ताजा रेट

Haryana Vegetables Price: हरियाणा में मानसून की एंट्री हो चुकी हैं। जिसका असर अभी से सब्जियों पर भी देखने को मिला हैं। आपको बता दें कि सब्जियों की पैदावार वाले इलाकों में बरसात होने के कारण सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं, जिससे आम लोगों की जेब ढीली होने लगी हैं। मंडी से लेकर खुदरा बाजार तक के दाम में बड़ा असर देखने को मिला है।
बता दें कि खुदरा बाजार में टमाटर शतक लगा चुका है। जबकि, प्याज 50 और आलू 32 से 35 रुपए पर पहुंच गया। बताया जा रहा हैं कि बारिश के कारण स्थानीय क्षेत्र में भी किसान की फसल प्रभावित हुई है। जिसके चलते दाम बढ़ रहे हैं।
अगर खुदरा बाजार और मंडी के थोक बाजार की कीमत की तुलना करें तो मुनाफाखोरी में खुदरा दुकानदार थोक रेट से काफी जयादा की वसूली कर रहे हैं। जिस पर नियंत्रण रखा जाना चाहिए। जिसका सिलसिला सुबह मंडी से ही शुरु हो जाता है।
आढ़ती के यहां से सामान को खरीदने वाले मासाखोर, फिर मासाखोर से खुदरा कारोबार के लिए खरीद करने वाले छोटे व्यापारी, दोनों के दाम में काफी अंतर रहता है। जिस पर किसी का नियंत्रण नहीं होने की वजह से जनता परेशान हैं।
वहीं दुकानदारों का कहना हैं कि हम लोग थोक बाजार से आलू प्याज नहीं खरीदते हैं बल्कि बीच का व्यापारी से खरीद कर बेचते हैं। जिस वजह उनका दाम बढ़ जाता है, हम लोग छोटे दुकानदार हैं, थोड़ा खरीदने के साथ ही अपने घर की गुजर बसर चला रहे हैं।
आलू प्याज ही महंगा नहीं अन्य सब्जियां भी महंगी
मानसून के कारण सिर्फ टमाटर, आलू प्याज ही महंगा नहीं हुआ हैं अन्य सब्जियों की कीमत आसमान छूने लगी है। ऐसे में मंडी में खरीद के लिए पहुंचने वाले लोग दाम पूछने के बाद खरीद से पीछे हट रहे हैं। क्योंकि, व्यवस्था के स्तर पर खरीद की प्रक्रिया बजट से बाहर हो रही है।
सब्जी प्रति किलो
मटर 100
शिमला मिर्च 100
टिंडा 60
घीया 50
भिंडी 60