Movie prime

Haryana: हरियाणा के किसानों की हुई बल्ले-बल्ले! सरकार ने 7 जिलों में 65 करोड़ की मुआवजा राशि की जारी; देखें शामिल जिलों की लिस्ट 

हरियाणा के किसानों के लिए एक खुशी की खबर सामने आई है। प्रदेश सरकार ने 7 जिलों में पिछले साल खराब हुई कपास की फसल के मुआवजे के रूप में 65 करोड़ रुपये की राशि जारी की हैं।
 
Haryana News

Haryana: हरियाणा के किसानों के लिए एक खुशी की खबर सामने आई है। प्रदेश सरकार ने 7 जिलों में पिछले साल खराब हुई कपास की फसल के मुआवजे के रूप में 65 करोड़ रुपये की राशि जारी की हैं। जिसमे अंबाला, हिसार, गुरुग्राम, जींद, करनाल, महेंद्रगढ़ और सोनीपत जिले शामिल हैं। बता दें कि इन सभी जिलों के 15 हजार 314 किसानों के बैंक खातों में मुआवजा राशि सीधी डाली जाएगी। 

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि क्लस्टर-दो के सात जिलों में खरीफ- 2023 के दौरान कपास की फसल को नुकसान हुआ था। प्रभावित किसानों के नुकसान की भरपाई हरियाणा फसल सुरक्षा योजना के तहत की गई है।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत खरीफ-2024 फसलों के लिए क्लस्टर-एक में एग्रीकल्चर इंश्योरेंस बीमा कंपनी द्वारा बीमा किया जा रहा है। 

क्लस्टर -दो में एचडीएफसी एर्गो व क्लस्टर-तीन में रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी द्वारा फसलों का बीमा किया जाएगा। इसके अलावा कृषि यंत्रों की खरीद के लिए किसानों के खाते में अनुदान के तौर पर 101 करोड़ रुपये भेजे गए हैं। 

जानें कैसे करें फसलों का बीमा

जानकारी के अनुसार फसल अवशेष प्रबंधन मशीनों की खरीद पर अनुदान हेतु आनलाइन आवेदन विभाग की वेबसाइट पर चार अगस्त तक मांगे गए हैं। जो किसान योजना का लाभ लेना चाहते हैं, वह आवेदन कर सकते हैं। 

अगर किसान KCC मे दर्ज फसल को बदल कर अन्य फसल की बुआई करते हैं तो इसकी सूचना संबंधित बैंक शाखा को दें। ताकि सही फसल का बीमा हो सके व किसानों को क्लेम राशि समय पर दी जा सके। 

जिन किसानों ने बैंकों से फसली ऋण नहीं लिया है, वे सभी किसान सीएससी केंद्रों पर जाकर अपनी फसलों का बीमा करवा सकते हैं। जो किसान स्वयं अपनी फसलों का बीमा करवाना चाहते हैं, वे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की वेबसाइट www.pmfby.gov.in पर जाकर अपनी फसलों का बीमा कर सकते हैं।