Movie prime

Haryana Sarkar: हरियाणा के इस जिले में इंटरनेट सेवा बंद! सरकार ने जारी किए आदेश; जानें क्यों 

हरियाणा के नूंह से एक बड़ी खबर सामने आई है।
 
Haryana News

Haryana Sarkar: हरियाणा के नूंह से एक बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश सरकार ने यहां 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है। जिसके लिए सरकार ने आदेश जारी किये है। बता दें कि नूंह जिले के अधिकार क्षेत्र में शांति और सार्वजनिक व्यवस्था में किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए 21 जुलाई से 22 जुलाई तक इंटरनेट सेवाएं बंद करने का आदेश दिया गया है।

Haryana Sarkar

बता दें कि गृह विभाग के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने आदेश जारी किया है कि वॉयस कॉल को छोड़कर पूरे नूंह जिले में सभी प्रकार की इंटरनेट सेवाएं बंद रहेगी। सावन में होने वाली ब्रजमंडल यात्रा के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है। नुहू में 21 जुलाई शाम 6 बजे से 22 जुलाई तक एक दिन के लिए इंटरनेट बंद रहेगा। हरियाणा के गृह सचिव ने किए ऑर्डर जारी।

बीते साल नूंह में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा भड़क गई थी। जिसमें कई जानें चली गई थी और बड़े स्तर पर जानमाल का नुकसान हुआ था। वहीं इस साल 22 जुलाई को ब्रजमंडल यात्रा निकाली जाएगी। ये यात्रा के नल्हड़ के शिव मंदिर तक जाएगी।