Haryana News : हरियाणा में युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का वीडियो आया सामने, देखते ही कांप उठेगी रूह; देखे वीडियो
Haryana News : हरियाणा के चरखी दादरी में बीफ खाने के शक में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। मरने वाले युवक की पहचान पश्चिम बंगाल निवासी साबिर मलिक के रूप में हुई है। मामले के सोशल मीडिया पर तूल पकड़ने के बाद पुलिस ने इस केस में 5 लोगों को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि इस मामले में एक अन्य युवक घायल हुआ है। जिसका बयान लेकर पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।
प्लास्टिक की बोतलें बेचने के बहाने बुलाया
दरसअल, ये मामला 27 अगस्त का है। बताया जा रहा है कि साबिर मलिक को स्थानीय कुछ लड़कों ने प्लास्टिक की बोतलें बेचने के बहाने अपने यहां बुलाया। साबिर कबाड़े का काम करता था, बुलाने पर वह अपने एक अन्य दोस्त के साथ उन युवकों के पास पहुंचा। पुलिस के अनुसार युवकों का आरोप था कि साबिर बीफ खाता है। दोनों पक्षों की इस बात पर बहस हो गई।
दोस्त किसी तरह वहां से भागने में कामयाब रहा
दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की हो गई, जिसके बाद युवकों ने साबिर और उसके दोस्त को बुरी तरह लात-घुसों से पीटा। साबिर युवकों के बीच में फंस गया जबकि उसका दोस्त वहां से किसी तरह भाग निकलने में कामयाब रहा। युवकों ने पीट-पीटकर साबिर को अधमरा कर दिया और वहां से फरार हो गए।
घटनास्थल पर किसी ने मारपीट का बनाया था वीडियो
पुलिस के अनुसार साबिर की पिटाई से मौत हो गई। मृतक के शरीर पर लाठी-डंडों के निशान मिले हैं। मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं। पुलिस के अनुसार घटनास्थल पर किसी ने इस मामले की वीडियो बना ली थी। वीडियो फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
A 26-year-old migrant worker from West Bengal was lynched to death and another person was severely injured on August 27 in Haryana’s Charkhi Dadri by a Hindutva mob over allegations that they had eaten beef.
— Meer Faisal (@meerfaisal001) August 31, 2024
The accused have been identified as Abhishek, Ravinder, Mohit,… pic.twitter.com/wDLhm3csl7