Haryana News: स्कूल वैन में पहले चिंगारी भड़की, धुंआ उठा और फिर धू-धू कर जलने लगी, बच्चे भी थे सवार; जानें कहां का है मामला?
Faridabad School Van Fire Accident: हरियाणा के फरीदाबाद जिले में आज एक बड़ा हादसा होने से बच गया। ड्राइवर और राहगीरों ने हिम्मत दिखाते हुए बच्चों को वैन से बाहर निकाल लिया, वरना बड़ा हादसा होता। दरअसल, आज सुबह बच्चों से भरी एक स्कूल वैन में भीषण आग लग गई। अचानक शॉर्ट सर्किट होने की आवाज आई और धुंआ उठने लगा।
यह देखते ही ड्राइवर ने बच्चों ने वैन से उतरने को कहा। इस बीच वैन ने आग पकड़ ली। राहगीरों ने बच्चों को वैन से दूर किया और आस-पास से पानी की बाल्टियां भरकर वैन पर फेंकी, लेकिन तब तक वैन का अगला हिस्सा जलकर राख हो गया। हादसा फरीदाबाद शहर के IMT चौक पर हुआ। ड्राइवर की सूझबूझ के लिए लोगों ने उसकी पीठ थपथपाई। पुलिस भी जांच करने मौके पर पहुंची।
धूल मिट्टी उड़ाकर आग को भड़कने से रोका
हादसे की जानकारी देते हुए स्कूल वैन ड्राइवर विक्की ने बताया कि वह चंदावली से स्कूल वैन में 5 बच्चे लेकर जा रहा था। बच्चों को फरीदाबाद शहर के बड़े स्कूल विश्व भारती स्कूल में ड्रॉप करना था। स्कूल वैन IMT चौक पर पहुंची ही थी कि अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया। वैन से धुंआ धुआं उठने लगा। यह देखकर वह तुरंत उतरा और बच्चों को भी उतारा। बच्चों का सामान भी उतारकर उन्हें पहले दूर सुरक्षित जगह पर पहुंचाया।
फिर धूल मिट्टी डालकर वैन में लगी आग को और भड़कने से रोका। विक्की ने बताया कि समय रहते शॉर्ट सर्किट होने का पता चल गया, जिसके चलते उसने समय रहते बच्चों को वैन से बाहर निकाल लिया। यदि इस शॉर्ट सर्किट का समय रहते पता नहीं चलता तो वैन में आग लग सकती थी। धमाका होने से बड़ा हादसा हो सकता था।
पुलिस और फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची
बता दें कि स्कूल वैन में आग लगने की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। पुलिस थाना कर्मी अमरजीत भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने ड्राइवर विक्की और बच्चों से घटना के बारे में पूछताछ की। डॉक्टर को बुलाकर बच्चों का मेडिकल भी कराया गया, लेकिन बच्चे स्वस्थ हैं और खतरे से बाहर हैं। वैन में आग लगने की खबर मिलते ही बच्चों के अभिभावक भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बच्चों को खुद स्कूल पहुंचाया।