Haryana News: हरियाणा सीएम का बड़ा एलान! 500 में मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर

Haryana News: 40 लाख परिवारों को ₹500 में मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर
1 लाख 80 हजार की आय वाले परिवार को मिलेगा ₹500 में गैस सिलेंडर।
माननीय मुख्यमंत्री श्री नायाब सैनी द्वारा तीज के अवसर पर करी गई घोषणाएं:
- सीएम श्री नायाब सिंह सैनी द्वारा 100 करोड़ की धनराशि स्वयं सहायता समूह को आवंटित।
- 10 सबसे कम लिंगनुपात वाले जिलों मे जाकर जागरूक करने हेतु मोबाइल वन मल्टी मीडिया टेक्नॉलजी की शुरुआत।
- बेटियों को उच्चतर शिक्षा हेतु 5105 बेटियों को 20 करोड़ 28 लाख का ऋण प्रदान
- 180000 तक सालाना आय वाले परिवार की लड़कियों को सनातक तक निःशुल्क शिक्षा
- स्वयं सहायता समूह कि महिलाओं को बस अड्डा परिसर में शॉप आवंटन-
- 1581 गरीब विधवाओं को 9 करोड़ 38 लाख ब्याज रहित ऋण देने का भरोसा
- 487 महिला उद्यमियों को 8 करोड़ 70 लाख का ऋण 7% ब्याज पर दिया।
- मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना में 41000 से बढ़ाकर 71000 तक।
- महिला पुलिस कर्मियों कि संख्या 15% तक बढ़ाने का फैसला -
- प्रधानमंत्री मातृत्व योजना में 8 लाख 45000 गर्भवती महिलाओं को 346 करोड़ रुपये की सहायता राशि
- मुख्यमंत्री डूंगर उपहार योजना में 10 लाख बच्चों को फॉर्टफाइड दूध
- 3 लाख महिला एवं किशोरी योजना में छात्राओं को सनटोरी पड उपलब्ध।
- मिशन इंद्रधनुष अभियान में 3 लाख 33000 महिलायें टीकाकरण करने का काम