Haryana News: हरियाणा बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी! बढ़ाया गया बेरोज़गारी भत्ता
हरियाणा सरकार ने बेरोज़गार युवाओं के लिए राहत भरी खबर दी है।
Aug 12, 2024, 14:59 IST
Haryana News: हरियाणा सरकार ने बेरोज़गार युवाओं के लिए राहत भरी खबर दी है। मुख्यमंत्री के नायब सैनी ने घोषणा की है कि 1 अगस्त से प्रदेश में बेरोज़गारी भत्ता बढ़ा दिया गया है।
अब 12वीं पास युवाओं को मिलने वाला भत्ता 900 रुपये से बढ़ाकर 1200 रुपये मासिक कर दिया गया है। बैचलर डिग्री धारकों का भत्ता 1500 रुपये से बढ़ाकर 2000 रुपये कर दिया गया है। वहीं, मास्टर डिग्री धारकों को अब 3000 रुपये के बजाय 3500 रुपये मासिक भत्ता मिलेगा।
इस वृद्धि से प्रदेश के बेरोज़गार युवाओं को आर्थिक सहायता में इज़ाफा होगा और वे अपनी ज़रूरतें बेहतर ढंग से पूरी कर सकेंगे।