Haryana News: हरियाणा के 182 सरकारी कॉलेजों में शुरू होंगी कैंटीन, जानें किन-किन चीजों को होगा इस्तेमाल
Haryana News: हरियाणा के सभी 182 सरकारी कॉलेजों में जल्द ही कैंटीन शुरू होगी। कैंटीन में नाश्ता, खाना और खाने-पीने की अन्य चीजें उपलब्ध होंगी। कैंटीन शुरू करने के लिए शिक्षा विभाग ने गाइडलाइन जारी कर दी है।
गाइडलाइन के मुताबिक, कैंटीन वेंडर को स्टूडेंट्स, शिक्षकों, कर्मचारियों आदि को खाने-पीने की चीजों पर छूट देनी होगी। इसके साथ ही कैंटीन में साफ-सफाई व खाने की गुणवत्ता का ध्यान रखना होगा।
बताया जा रहा है कि कैंटीन में तेल और दूध सरकारी उपक्रमों का ही इस्तेमाल किया जाएगा। तेल हैफेड का तो दूध वीटा का रखना होगा। विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को देखते हुए यह भी तय किया गया है कि कैंटीन में खाना पकाने के लिए स्टील और लोहे के बर्तनों का ही इस्तेमाल होगा, क्योंकि दूसरे प्रकार के बर्तनों से स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है।
कैंटीन में कितने समय तक का भोजन रखना होगा, यह भी तय किया गया है। यह सुनिश्चित करना होगा कि केवल ताजा पका हुआ भोजन ही परोसा जाए। वहीं कैंटीन में भोजन व्यवस्था संभालने वाले कर्मचारियों का स्वास्थ्य जांच का प्रमाण पत्र तो देना ही होगा।
इसके साथ ही कोविड टीकाकरण होना भी अनिवार्य किया गया है। यदि किसी कर्मचारी को कोविड का टीका लगा हुआ नहीं है तो उसे वहां नहीं रखा जा सकेगा। स्वच्छता पर भी पूरा ध्यान दिया जाएगा।