Movie prime

Haryana News: हरियाणा के इन अस्पतालों में आज से आयुष्मान भारत-चिरायु कार्ड से इलाज बंद, सामने आई ये बड़ी वजह 

हरियाणा के प्राइवेट अस्पतालों में आज से आयुष्मान भारत-चिरायु हरियाणा कार्ड से इलाज बंद हो गया है।
 
Haryana News: हरियाणा के इन अस्पतालों में आज से आयुष्मान भारत-चिरायु कार्ड से इलाज बंद, सामने आई ये बड़ी वजह 

Haryana News : हरियाणा के प्राइवेट अस्पतालों में आज से आयुष्मान भारत-चिरायु हरियाणा कार्ड से इलाज बंद हो गया है। सरकार द्वारा पेमेंट रोकने पर प्राइवेट अस्पतालों ने ये फैसला लिया है। इससे मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश में 1.3 करोड़ से अधिक आयुष्मान-चिरायु कार्ड बनाए जा चुके हैं। इसमें से 90 लाख कार्ड धारक सुविधा का लाभ उठा चुके हैं।

हरियाणा में वर्तमान में 1.3 करोड़ कार्ड धारक हैं, जिनमें चिरायु हरियाणा के तहत 74 लाख 33 हजार 548 कार्ड और आयुष्मान भारत योजना के तहत 28 लाख 89 हजार कार्ड शामिल हैं।

 प्रदेश में लगभग 9 लाख मरीजों के इलाज के लिए 1130 करोड़ रुपए से अधिक के क्लेम दिए जा चुके हैं। हाल ही में 90 करोड़ का क्लेम खातों में ट्रांसफर किया गया था।
इस योजना का लाभ उन परिवारों को मिल रहा है, जिनकी परिवार पहचान पत्र में वार्षिक आय 1.80 लाख रुपए तक है।

आयुष्मान योजना में शामिल बीमारियों का इलाज:

कोरोना
कैंसर
गुर्दा रोग
हार्ट अटैक
डेंगू
चिकनगुनिया
मलेरिया
घुटना व कूल्हा ट्रांसप्लांटेशन
बांझपन
मोतियाबिंद
अन्य चिह्नित गंभीर बीमारियों का फ्री इलाज

 IMA के राज्य प्रधान डॉ. अजय महाजन ने बताया कि वे लगातार सरकार को समस्या से अवगत करवा रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है। इससे आयुष्मान योजना के तहत सूचीबद्ध अस्पतालों में असंतोष है। प्रदेश भर में 600 अस्पतालों को इस योजना में सूचीबद्ध किया गया है।