Haryana LPG Gas Cylinder: लो जी हो गया कंफर्म! हरियाणा में 500 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर
Haryana LPG Gas Cylinder: हरियाणा के सीएम नायाब सिंह सैनी ने आज 'हर घर हर गृहणी योजना' पोर्टल लॉन्च कर दिया। इसके तहत राज्य में अब अंत्योदय परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा।
इस योजना के तहत हरियाणा के लगभग 50 लाख BPL परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए जाएंगे। सीएम ने बताया कि इस योजना का लाभ पहुंचाने के लिए सरकार सलाना 1500 करोड़ रुपए खर्च करेगी।
बता दें कि हरियाणा में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बुधवार को बताया कि निर्वाचन आयोग इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा के लिए 12 और 13 अगस्त को हरियाणा का दौरा करेगा।
उन्होंने कहा कि 'भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड' के इंजीनियर राज्य के सभी 22 जिलों में 'इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों' (ईवीएम) की प्रथम स्तरीय जांच कर रहे हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने यह भी कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए 817 नये मतदान केन्द्र बनाए गये हैं, जिससे राज्य में मतदान केन्द्रों की कुल संख्या 20,629 हो गयी है।