Haryana : हरियाणा के स्कूल में लिखे खालिस्तान के नारे, फिर शादी के मंडप से दूल्हे को उठाने पहुंची पुलिस; जानें पूरा मामला
Haryana: हरियाणा में सिरसा के गोरीवाला गांव से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया हैं। यहां के एक सरकारी स्कूल की दीवार पर शनिवार को 'खालिस्तान जिंदाबाद' और खालिस्तान मिशन के नारे लिख दिए। डबवाली सदर पुलिस ने इस मामला को लेकर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।
आपको बता दें कि इसी मामले में पूछताछ करने के लिए जब सोमवार को पुलिस की एक टीम ओढां के मैरिज पैलेस में पहुंची और दूल्हे को आरोपित समझते हुए अपने साथ ले जाने का प्रयास किया तो पुलिस की अचानक इस कार्रवाई से दूल्हे पक्ष में हड़कंप मच गया।
इस दौरान दूल्हे पक्ष के लोगों और पुलिस कर्मचारियों के बीच हाथा-पाई हो गई। पुलिस दूल्हे को शादी उठाकर पूछताछ के लिए ले गई।पूछताछ में दूल्हे के खिलाफ जब कोई साक्ष्य नहीं मिला तो उसे मंगलवार शाम को छोड़ने की तैयारी कर ली।
वहीं, मारपीट के मामले में ओढां पुलिस ने डबवाली सदर पुलिस के एएसआई सुखदेव सिंह की शिकायत पर नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
स्कूल से मिले तेजधार हथियार सहित कई समान
शनिवार को गोरीवाला के सरकारी स्कूल में खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे मिले थे। घटनास्थल पर पुलिस को शराब की बोतल, दो तेजधार हथियार, नमकीन के पैकेट, पंजाब रोडवेज बस की टिकट, बीड़ी सिगरेट के टुकड़े और तंबाकू का पैकेट मिला।
इस पैकेट में युवक की फोटो भी रखी थी। गांव के जिस युवक की फोटो थी, उसी की रविवार को चंडीगढ़ में शादी थी। उसने गांव की युवती से ही लव मैरिज की है। रविवार को फेरों की रस्म होने के बाद दूल्हे पक्ष ने सोमवार को ओढां के एक मैरिज पैलेस में पार्टी रखी थी।
ASI ने मारपीट व डयूटी में बाधा डालने की दी शिकायत
इसी दौरान पुलिस के एएसआई सुखदेव सिंह अपनी टीम के साथ शादी में पहुंचें। पुलिस ने दूल्हे से पूछताछ करके अपने साथ ले जाने का प्रयास किया तो मामला भड़क गया। दूल्हा पक्ष इस मामले से अंजान था और वे पुलिस की बातों पर विश्वास नहीं कर रहे थे।
इस दौरान दूल्हा मौके से फरार हो गया। ASI ने अपनी शिकायत में मारपीट, अभद्र भाषा और डयूटी में बाधा डालने की शिकायत दी। जिसके आधार पर ओढां थाने में मुकदमा नंबर 140 दर्ज किया गया। वहीं, आरोपितों ने अपनी जमानत के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।