Movie prime

Haryana Farmer News: हरियाणा में इस दिन से धान खरीद की तैयारी, केंद्र सरकार से मांगी अनुमति

 
Haryana Farmer News: हरियाणा में इस दिन से धान खरीद की तैयारी, केंद्र सरकार से मांगी अनुमति
Haryana Farmer News: हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि खरीफ फसलों की खरीद के लिए हरियाणा सरकार ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि, 1 अक्टूबर से धान की खरीद शुरू होती है, लेकिन हमने भारत सरकार से 20 सितंबर से खरीफ फसलों की खरीद करने की अनुमति मांगी है, ताकि राज्य में खरीद शुरू होने से धान की जल्द आवक होने से किसानों को कोई नुकसान न हो। जेपी दलाल ने यह जानकारी आज यहां पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए दी। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि केंद्र से जल्द ही खरीद की अनुमति मिल जाएगी और अनुमति प्राप्त होते ही हम खरीद प्रक्रिया आरंभ कर देंगे। किसानों को घबराने की जरूरत नहीं, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत सरकार करेगी बीमा जे पी दलाल ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा कंपनी द्वारा जिन किसानों का बीमा नहीं किया गया है, अब उनका बीमा प्रदेश सरकार करेगी। कृषि मंत्री ने किसानों को आश्वस्त किया कि किसान भाइयों को चिंता करने की जरूरत नहीं हैं, सरकार हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में बीमा कंपनियों के लिए 3 क्लस्टर बने हुए हैं। क्लस्टर -1 में एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी, भारत सरकार को बीमा का कार्य दिया हुआ है। क्लस्टर – 2 भी इसी कंपनी को आवंटित किया गया था, लेकिन न्यायालय में मामला होने के कारण कंपनी ने इस क्लस्टर में काम करने से मना कर दिया। किसानों के हितों को देखते हुए अब सरकार ने निर्णय लिया है कि क्लस्टर- 2 में जिन किसानों ने प्रीमियम राशि भरी हुई है और अगर कंपनी बीमा नहीं करती है तो कृषि विभाग उनका बीमा करेगा। प्रीमियम राशि में भी कोई बदलाव नहीं होगा। प्रदेश में नहीं होगी खाद की कमी कृषि मंत्री ने कहा कि इस बार प्रदेश में खाद की कमी नहीं होगी। सरकार के पास खाद की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि गत दिनों केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री डॉ मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में खाद की उपलब्धता को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक हुई थी। जे पी दलाल ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने भी इस विषय पर केंद्रीय मंत्री से बात की है और खाद से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के पास डीएपी और यूरिया का पर्याप्त स्टॉक है। इसके अलावा भी और खाद चाहिए होगी तो केंद्र सरकार ने हमें देने का वायदा किया है। बाजरे को लेकर किसानों को नहीं होने दिया जाएगा नुकसान एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि अभी बाजार में बाजरे का भाव एमएसपी से नीचे है। अभी तक 10 हजार मीट्रिक टन बाजरे की खरीद हुई है। अभी सरकार स्थिति पर नज़र बनाए हुए है और यदि बाजार भाव यही रहता है तो प्रदेश सरकार भावांतर भरपाई योजना के तहत किसानों को पैसा देगी या एमएसपी पर खरीद शुरू करेगी। उन्होंने कहा कि किसान भाईयों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, सरकार उनके साथ है।