Haryana Elections 2024: क्यों बदली जा रही CM Nayab Saini की सीट? जानें क्या है इसकी बड़ी वजह
Haryana Elections 2024: CM Nayab Saini ने हाल ही में करनाल उपचुनाव में जीत हासिल की थी। लेकिन भाजपा अब उनकी सीट बदल रही है। पार्टी नायब सैनी को लाडवा से विधानसभा चुनाव लड़ाने की तैयारी में हैं। अब सवाल उठ रहा है कि ऐसा क्यों किया जा रहा है। आपको बता दें कि लाडवा में सैनी समुदाय की संख्या अधिक है। यहां पर 21 फीसदी वोटर अनुसूचित जाति से हैं। 2008 के परिसीमन के बाद लाडवा सीट अस्तित्व में आई थी।
इसके अलावा, नायब सिंह सैनी सीएम बनने से पहले कुरुक्षेत्र से सांसद रहे हैं. वह अपने कार्याकल में किए गए कामों को लेकर भी जनता के बीच जा रहे हैं. कहीं ना कहीं यह सीट उनके सेफ मानी जा रही है. उधऱ, नायब सैनी इससे पहले करनाल सीट से चुनाव लड़े और जीते थे.
लेकिन करनाल सीट पर पंजाबी सुमदाय के वोटर्स की संख्या 65 हजार के करीब है. पंजाबी समुदाय लगाता प्रतिनिधित्व की मांग कर है और ऐसे में भाजपा को यहां वोट छिटकने का डर है. इसी वजह से सेफ जगह सीएम के तलाशी गई है. क्योंकि वह चुनाव में भाजपा का चेहरा हैं. करलान में ओबीसी समाज के नाममात्र वोटर हैं.