Movie prime

Haryana Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनावों को लेकर JJP ने कसी कमर! 20 उम्मीदवारों को दिए टिकट, 4 सीटों पर नाम फाइनल

हरियाणा में विधानसभा चुनावों को लेकर जननायक जनता पार्टी ने प्रदेश की चार सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
 
Haryana Election 2024

Haryana Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनावों को लेकर जननायक जनता पार्टी ने प्रदेश की चार सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। अपने निवास स्थान पर JJP के राष्टीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने कहा कि उचाना विधानसभा से दुष्यंत चौटाला, डबवाली विधानसभा से दिग्विजय चौटाला, जुलाना विधानसभा से अमरजीत ढांडा व दादरी से राजदीप फौगाट का नाम फाइनल कर दिया गया है।

20 प्रत्याशियों की टिकट कंफर्म 

इस दौरान अजय चौटाला ने कहा कि पार्टी की तरफ से 20 प्रत्याशियों की टिकट कंफर्म कर दी गई है और जल्द ही पार्टी इसकी घोषणा भी कर देगी। लोकसभा चुनाव के बाद पार्टी ने अपनी कार्यकारिणी भंग कर दी थी।

वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अजय ने बोला कि कांग्रेस की तरफ से सरकार बनाने का दावा किया जा रहा है लेकिन पहले वे अपना संगठन तो बना ले। हुड्डा कहते है 70 सीट लेकर सरकार बनाएंगे। अजय चौटाला ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा पहले अपनी टिकट तो तो कंफर्म कर ले।