Haryana Congress: विधानसभा चुनाव 2024 के लिए हरियाणा कांग्रेस में मची होड़ ! हर एक सीट पर 10 कैंडिडेट, अब तक आए 900 आवेदन
Haryana Congress: विधानसभा चुनाव 2024 टिकट के लिए हरियाणा कांग्रेस में होड़ मची है। जानकारी के अनुसार प्रदेश की एक-एक सीट पर 10-10 प्रतियोगी हैं। बता दें कि अब तक कुल 90 विधानसभा सीटों के लिए 900 आवेदन आ चुके हैं। अभी 31 जुलाई तक आवेदन किए जा सकते हैं।
अभी संभावना जताई जा रही है कि यह आंकड़ा 1200 से पार भी जा सकता है। लेकिन टिकट के लिए मची होड़ कांग्रेस को भारी भी पड़ सकती है। क्योंकि टिकट एक को ही मिलना है। ऐसे में कई मजबूत दावेदार या तो निर्दलीय तौर पर ताल ठोकेंगे या फिर दूसरे दलों के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं।
इस बार कांग्रेस ने आवेदकों के लिए बाकायदा फीस निर्धारित की है। जिसमे सामान्य जातियों के लिए 20 हजार रुपये, अनुसूचित जाति और महिलाओं के लिए 5-5 हजार रुपये फीस तय की गई है। वहीं 90 सदस्यों वाली हरियाणा विधानसभा में 17 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित (रिजर्व) हैं।
बता दें कि आरक्षित सीटों के लिए सबसे अधिक आवेदन आ रहे हैं। आवेदकों को पार्टी के साथ ही हरियाणा के प्रभारी दीपक बावरिया के पास भी आवेदन करना पड़ रहा है, हालांकि यहां कोई फीस नहीं ली जा रही है।