Movie prime

Haryana CM PC: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस, सीएम ने कही ये बड़ी बातें

 
Haryana CM PC: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस, सीएम ने कही ये बड़ी बातें
Haryana CM PC: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस:  सीएम के साथ पीसी में कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर, सीएम के मुख्य प्रधान सचिव आरके खुल्लर ,प्रधान सचिव वी उमाशंकर ,सीएम के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ अमित अग्रवाल और ओएसडी जवाहर यादव भी मौजूद पीसी में चीफ़ मीडिया कॉर्डिनेटर सुदेश कटारिया और प्रेस सचिव प्रवीण अत्रे भी शामिल सीएम ने सरकार के 9 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों की बुकलेट जारी की सीएम ने कहा 26 अक्टूबर को यात्रा शुरू हुई थी जो 9 वर्ष के बाद यहां तक पहुंची है पीसी की शुरुआत मुख्यमंत्री ने प्राण वायु देवता पेंशन स्कीम से की सीएम ने 3876 पेड़ों की पेंशन शुरू की मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पीसी में दी जानकारी मुख्यमंत्री ने कहा 25 दिसम्बर को हमने सुशसन दिवस के तौर पर मनाने की शुरुआत की थी हमने कहा था हम 5 "S" के नाते से काम करेंगे 2014 में व्यवस्था संभाली थी उस समय भेदभाव का माहौल था मुझे संतोष है सुशान की दिशा में हमने बेहतर काम किया है। जो मेरी आलोचनाएं करते थे इसे अनुभव नही है(Haryana CM )किस तरह से सरकार चलाएगा बेशक मुझे लूटने का अनुभव नही है, लेकिन सेवा का अनुभव मेरा 40 वर्ष पुराना है--सीएम हरियाणा में 2014 तक निराश का वातावरण बना था जिसके बाद ही प्रदेश की जनता ने हमें मौका दिया -- सीएम सीएम ने कहा पहले जनता को लूटा जाता था और कूटा जाता था सीएम ने कहा कि पहले काल मे कुछ चुनौतियां भी आई उसका हमने समाधान किया 2014 की अपेक्षा 2019 में हमारे 3 प्रतिशत वोट बढ़े हालांकि सीट जरूर कम हुई विपक्ष में एक छटपटाहट थी की हमें ना आने दिया जाए जिसके चलते हमारी 7 सीटें कम हुई थी -- सीएम प्रदेश में लूट खसूट के लिए अब कोई जगह नही है -- सीएम हरियाणा एक हरियाणा हरियाणवी एक के साथ हमने काम किया है -- सीएम