Movie prime

Haryana News : हरियाणा में चुनाव से पहले सीएम नायब सैनी का बड़ा ऐलान, 500 रूपए में मिलेगा गैस सिलेंडर

 
Haryana News

 Haryana News : हरियाणा प्रदेश की सांस्कृतिक पहचान रखने वाले विशेष पर्व हरियाली तीज पर सरकार ने महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। जिला जींद में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने महिलाओं और बेटियों के लिए घोषणाओं का पिटारा खोलते हुए कहा कि हरियाणा में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत लाभार्थी परिवारों को अब 500 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा। 

इससे प्रदेश के 1.80 लाख रुपये से कम आय वाले लगभग 46 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा।विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एक बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 12 लाख लाभार्थी बहनों को अब गैस का सिलेंडर मात्र 500 रुपए में मिलेगा। साथ ही प्रदेश के ऐसे 46 लाख परिवार जिनकी आय 1.80 लाख से कम है, उनको भी 500 रुपए में सिलेंडर मिलेगा।