Haryana CM Manohar Lal Resigned: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिया इस्तीफा, जानें अब कौन होगा अगला सीएम
Mar 12, 2024, 11:52 IST
![Haryana CM Manohar Lal Resigned: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिया इस्तीफा, जानें अब कौन होगा अगला सीएम](https://tazakhabar4u.com/static/c1e/client/116879/migrated/66bd5a427042c3d521d94a50981b8137.jpg?width=968&height=545&resizemode=4)
Haryana CM Manohar Lal Resigned: हरियाणा में बीजेपी विधयाक दल की बैठक से पहले सियासी उठापटक देखने को मिल रही है । खबर है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। ऐसे में अब नए मुख्यमंत्री की रेस में करनाल से सांसद संजय भाटिया और हरियाणा बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष नायब सिंह सैनी के नाम की चर्चा जोरों पर है। ओबीसी समुदाय से ताल्लुक रखने वाले नायब सिंह सैनी को बीते दिनों ही हरियाणा बीजेपी का प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया था. वो कुरुक्षेत्र से सांसद हैं। हरियाणा में विधायक दल की बैठक दोपहर 12 बजे बुलाई गई है. इस बैठक में अर्जुन मुंडा और तरुण चौक पर्यवेक्षक के तौर पर शामिल होंगे। वहीं, राज्य के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की आज दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकत होगी. इस दौरान लोकसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर चर्चा होगी. दरअसल जेजेपी, बीजेपी से लोकसभा चुनाव में 1 से 2 सीटों की मांग कर मांग रही है. इससे पहले सोमवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से दुष्यंत चौटाला ने मुलाकात की थी लेकिन चुनाव में गठबंधन को लेकर बात नहीं बन पाई। सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर है कि बीजेपी नेतृत्व में जेजेपी को सीट देने के पक्ष में नहीं है. हरियाणा बीजेपी भी सीट देने के पक्ष में नहीं है. बीजेपी सभी दस सीटों पर लड़ना चाहती है