Movie prime

Haryana News : हरियाणा के मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणा, प्रदेश में वंचित पात्र लाभार्थियों को मिलेगा प्लाट; जानिए कैसे करना होगा आवेदन?  

 
Haryana News :

Haryana News :  हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश में वंचित पात्र लाभार्थियों को प्रदेश सरकार की तरफ से जल्द प्लाट की सौगात दी जाएगी। इस प्लाट के लिए प्रदेश के वंचित पात्र लाभार्थियों को पोर्टल पर आवेदन करना होगा। इस नए पोर्टल को प्रदेश सरकार जल्द लांच करने जा रही है। इस पोर्टल पर नए वंचित लाभार्थी सहजता से आवेदन कर सकेंगे और सभी पात्र लाभार्थियों को प्लॉट दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रविवार को देर सायं वाल्मीकि सभा एवं महर्षि वाल्मीकि आश्रम सोसायटी के तत्वाधान में आयोजित अभिनंदन समारोह में बोल रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, सांसद नवीन जिंदल, हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय राज्यमंत्री सुभाष सुधा, पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी ने वाल्मीकि धर्मशाला का शिलान्यास किया। इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने महर्षि वाल्मीकि के मंदिर में पूजा-अर्चना की और भगवान महर्षि वाल्मीकि को नमन किया। 

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि पिछली सरकारों ने 60 सालों में देश की संस्कृति और संस्कारों को समाप्त करने का काम किया। इसके विपरीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की संस्कृति को संरक्षित करने के लिए पाकिस्तान तक करतारपुर कॉरिडोर बनाने, केदारनाथ तीर्थ, उज्जैन तीर्थ, सोमनाथ मंदिर, श्री हेमकुंड साहिब, अयोध्या में श्री राम मंदिर का निर्माण करवाया। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान महर्षि वाल्मीकि के सपनों को साकार करने का संकल्प लिया और अयोध्या में भगवान श्री वाल्मीकि के नाम से हवाई अड्डे का नाम रखा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के सपने को पूरा करते हुए धारा 370 को हटाने का काम किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कुरुक्षेत्र में रेल एलिवेटेड ट्रैक, इस्माईलाबाद से जयपुर तक एक्सप्रेस वे, गांव फतुपुर में देश के पहले श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय की परियोजना को अमलीजामा पहनाने का काम किया। इस विश्वविद्यालय के लिए अभी हाल में ही सरकार ने करोड़ों का बजट भी जारी किया है। इस सरकार ने मथाना में केंद्रीय विद्यालय, रेलवे अंडर पास व ओवर ब्रिज, शाहबाद से साहा व इस्माईलाबाद से शाहबाद तक फोरलैन बनाने सहित अनेक परियोजनाओं  की सौगात दी है। इसके अलावा सरकार ने बिना खर्ची और बिना पर्ची के सरकारी नौकरियां देने का काम किया। इतना ही नहीं सरकार ने 2 लाख 32 हजार बुजुर्गों को घर बैठे पेंशन का लाभ दिया।

 इस अवसर पर बोलते हुए सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि वाल्मीकि समाज के साथ उनका 30 साल पुराना रिश्ता है, इसलिए इस समाज का प्रत्येक व्यक्ति आज सांसद बना है। इस समाज के साथ उनके पिता स्वर्गीय ओपी जिंदल का भी गहरा संबंध रहा है। इसलिए उनकी याद में 4 एकड़ में बने वाल्मीकि आश्रम व धर्मशाला का एक विशेष प्लानिंग के साथ विकास किया जाएगा तथा उनके पिता स्वर्गीय ओपी जिंदल की याद में एक भव्य शैड के साथ-साथ मंदिर का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा।