Movie prime

Haryana Assembly Election : 1 अक्टूबर को जरूर करें वोटिंग,  इन 12 आईडी दस्तावेज में से एक दिखाकर डाल सकते हैं वोट  

 
Haryana Assembly Election

Haryana Assembly Election :  हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने कहा कि लोकतंत्र प्रणाली में जनता सर्वाेपरि होती है और एक-एक वोट का बहुत बड़ा महत्व होता है, इसलिए सभी मतदाताओं को 1 अक्तूबर 2024 को होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। मतदान करना उनका अधिकार है। चुनाव में मतदान करने का मौका 5 साल के बाद मिलता है।

उन्होंने कहा कि फोटो युक्त पहचान पत्र होना, मतदान करने का अधिकार नहीं देता, बल्कि मतदाता सूची में नाम दर्ज होना जरूरी है, उसी से वोट डालने का अधिकार मिलता है। उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज है वो आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट इत्यादि 12 प्रकार के अपने आईडी दस्तावेज दिखाकर वोट डाल सकते है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आयोग का लक्ष्य सौहार्दपूर्ण वातावरण में निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से चुनाव सम्पन करवाना है। हर मतदाता को पोलिंग स्टेशन तक सरल, सुगम व जल्द पहुच उपलब्ध हो इसके लिए विभिन्न प्रकार के ऐप्प भी तैयार किए गए है। इन ऐप्प के माध्यम से मतदाताओं, उम्मीदवारों व अन्य राजनीतिक दलों को चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी मिलेगी।

पंकज अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को समझना होगा कि लोकतंत्र में भागीदारी से लोकतंत्र मजबूत बनता है। उन्होंने युवाओं को आह्वान करते हुए कहा कि अगर आप अपनी आवाज को बुलंद रखना चाहते हैं तो लोकतंत्र में वोट डालकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।