Haryana Vidhansabha Chunav Date: हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, फटाफट देखें डेट
Haryana Vidhansabha Chunav Date: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का एलान हो गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जम्मू-कश्मीर की 90 सीटों पर तीन चरणों में चुनाव कराया जाएगा। 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को वोटिंग कराई जाएगी। वहीं हरियाणा में केवल एक ही चरण में 1 अक्टूबर को मतदान होगा। परिणाम 4 अक्टूबर को आएंगे।
हरियाणा में मतदाताओं की अंतिम सूची 27 अगस्त को जारी हो जाएगी। राज्य में 2.1 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे। राज्य में कुल 20 हजार 629 पोलिंग बूथ होंगे। सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि इस बार हम बहुमंजिला इमारतों में भी पोलिंग बूथ इस बार बनाएंगे। इसके अलावा स्लम इलाकों में भी ऐसा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम, फरीदाबाद और सोनीपत में ऐसा किए जाने की जरूरत थी, जिसका ध्यान रखा गया है। सभी बूथों में पानी, शौचालय, रैंप, वीलचेयर जैसी चीजों की व्यवस्था की जाएगी।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि कश्मीर के युवाओं में इलेक्शन को लेकर उत्साह है। उन्होंने कहा कि हम 20 अगस्त को जम्मू-कश्मीर में मतदाता सूची जारी की जाएगी। वहां आवाम तस्वीरें बदलते देखना चाहती है। जम्मू-कश्मीर में 11,838 पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर हम इस इंतजार में थे कि मौसम थोड़ा सुधर जाए। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में 20 लाख युवा मतदान के लिए तैयार हैं। हमने 2024 के आम चुनाव में कश्मीर में चुनावी लोकतंत्र की बुनियाद बताई थी। अब उस पर इमारत तैयार करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सभी उम्मीदवारों को बराबर सुरक्षा दी जाएगी।