Movie prime

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में JJP विधायक BJP का थामेंगे दामन, अब तक इतने JJP विधायक छोड़ चुके पार्टी  

हरियाणा की राजनीति में चुनाव से पहले हलचल तेज हो गई है।
 
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में JJP विधायक BJP का थामेंगे दामन, अब तक इतने JJP विधायक छोड़ चुके पार्टी  

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा की राजनीति में चुनाव से पहले हलचल तेज हो गई है। नरवाना से जननायक जनता पार्टी (JJP) के विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने JJP से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने का फैसला किया है। वह कल, सोमवार को कुरुक्षेत्र में होने वाले दलित महासम्मेलन में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और BJP प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली की उपस्थिति में BJP में शामिल होंगे।

इससे पहले रविवार को चंडीगढ़ में उनकी पार्टी जॉइनिंग की योजना थी, लेकिन इसे बदलकर सोमवार को कुरुक्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उनका स्वागत किया जाएगा।

रामनिवास सुरजाखेड़ा ने 22 अगस्त को JJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला को भेजे अपने इस्तीफे में पार्टी की गतिविधियों से असहमति जताई थी। उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों से पार्टी की नीतियां उनकी विचारधारा से मेल नहीं खा रही थीं, जिस कारण उन्होंने सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। वहीं आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव ऐलान के बाद JJP के 6 विधायक पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं।

हालांकि, हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि अभी तक सुरजाखेड़ा का इस्तीफा विधानसभा में नहीं पहुंचा है और यह केवल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब सभी की नजरें इस बात पर हैं कि सोमवार को उनका BJP में शामिल होना कैसे हरियाणा की राजनीतिक स्थिति को प्रभावित करेगा।