Movie prime

Haryana News : हरियाणा के कृषि मंत्री ने भी शुरू किया 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान, मां को लेकर कह डाली बड़ी बात  

 
Haryana News

Haryana News :  हरियाणा के कृषि मंत्री श्री कंवरपाल ने शुक्रवार को यमुनानगर जिला के कस्बा छछरौली में "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत पौधारोपण किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि जीवन में व्यक्ति की सबसे पहली गुरु माँ ही हैं। 

ऐसे में मां के नाम पौधारोपण अभियान में शामिल होना किसी सौभाग्य से कम नहीं है। ज्ञात रहे कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एक पेड़ मां के नाम लगाने की देशवासियों से अपील की थी , अब पूरे देश में इसे अभियान के रूप में लिया गया है।

कंवर पाल ने कहा कि प्रधानमंत्री की उस मार्मिक अपील ने देशवासियों के दिलों को छू लिया और देश के विभिन्न हिस्सों में लोगों के बीच अपनी मां के प्रति अपने सम्मान की अभिव्यक्ति के रूप में पौधे रोपित करने की होड़ लग गई। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि इस मानसून सीजन में एक पेड़ मां के नाम जरूर लगाएं।

उन्होंने कहा कि एक माह के अंदर ही देश भर में करोड़ों पौधे लगाए जा चुके हैं और यह अभियान तेज गति से आगे बढ़ रहा है। हर भारतवासी अपूर्व उत्साह के साथ इस अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए आतुर है। इसमें कोई संदेह नहीं कि एक पेड़ मां के नाम अभियान ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाने, धरती का तापमान कम करने, भूजल स्तर को ऊपर लाने और प्रदूषण नियंत्रण में महत्वपूर्ण योगदान करने में समर्थ होगा।