Movie prime

Haryana Accident News : हरियाणा में भीषण सड़क दुर्घटना, 7 लोगों की मौत; जानिए कैसे हुआ हादसा?

 
Haryana Accident News

Haryana Accident News : हरियाणा के जींद में बिधराना गांव के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमे ट्रक ने आगे चल रहे टाटा मैजिक को टक्कर मार दी। इस दौरान टाटा मैजिक में सवार 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। 

जानकारी के अनुसार जींद में हिसार-चंडीगढ़ हाईवे पर बिधराना गांव के पास सोमवार-मंगलवार रात ट्रक ने आगे चल रहे टाटा मैजिक को टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इसमें 7 लोगों की मौत हो गई। करीब 8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। 

बताया जा रहा है कि  टाटा मैजिक सवार लोग कुरुक्षेत्र जिले के मरचड़ी गांव से राजस्थान के गोगामेड़ी पर माथा टेकने के लिए जा रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। वहीं कई लोगों को PGI रेफर किया गया है।