Movie prime

 Government Jobs: बेरोजगार युवाओं के लिए आई बड़ी खबर! HSSC जल्द निकालेगी 7200 नई भर्तियां

करनाल में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य भूपेंद्र सिंह ने कहा कि आयोग 7200 नई भर्तियों के विज्ञापन जारी करने की तैयारी कर रहा है
 
 Government Jobs: बेरोजगार युवाओं के लिए आई बड़ी खबर! HSSC जल्द निकालेगी 7200 नई भर्तियां

Government Jobs:  करनाल में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य भूपेंद्र सिंह ने कहा कि आयोग 7200 नई भर्तियों के विज्ञापन जारी करने की तैयारी कर रहा है। जिसमें 5600 पुलिस भर्तियां भी शामिल हैं। 

आयोग के सदस्य ने यह भीयुवाओं के  बताया कि आचार संहिता के चलते कुछ परिस्थितियों में परीक्षाओं पर असर हो सकता है और कानूनी सलाह की जरूरत भी पड़ सकती है। परीक्षा संचालन के दौरान बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए भी आयोग प्रतिबद्ध है।

वहीं करनाल में 17 और 18 अगस्त को परीक्षा ग्रुप 56 और 57 की परीक्षाएं आयोजित हुई हैं। इन्हें लेकर नोडल अधिकारी एवं एमडी शुगर मिल हितेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण और पारदर्शिता के साथ परीक्षाएं संपन्न हुई हैं।

17 अगस्त को ग्रुप 56 की परीक्षा में कुल 3,883 अभ्यर्थियों में से 3,297 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि, 586 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार 18 अगस्त को ग्रुप 57 की परीक्षा में 14,665 अभ्यर्थियों में से 10,487 अभ्यर्थी शामिल हुए और 4,178 अनुपस्थित रहे। दूर-दराज से आने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आयोग ने फ्री बस सेवा दी।