Movie prime

Five Amazing Hill Station: हरियाणा के इस शहर के पास है पांच धांसू पहाड़ी इलाके, लोग विदेश से आते हैं घूमने, आप भी जाने  

गर्मियों के मौसम में अक्सर हर कोई पहाड़ों में घूमने जाना पसंद करता हैं। पहाड़ों में गर्मी से राहत के साथ-साथ सुकूं भी बहुत मिलता है। 
 
Five Amazing Hill Station

Five Amazing Hill Station: गर्मियों के मौसम में अक्सर हर कोई पहाड़ों में घूमने जाना पसंद करता हैं। पहाड़ों में गर्मी से राहत के साथ-साथ सुकूं भी बहुत मिलता है। भारत में वैसे तो कई हिल स्‍टेशन हैं, लेकिन आज हम आपको हरियाणा के ऐसे खास हिल स्टेशनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बेहत ही मशहूर हिल स्‍टेशन की कैटेगरी में आते हैं। 

आपको बता दें कि हरियाणा का पिंजोर शहर हिमाचल प्रदेश के काफी करीब है, ऐसे में इस जगह पर घूमना किसी जन्‍नत से कम नहीं होता। तो आइए आज हम आपको पिंजोर के आसपास बने हिल स्‍टेशनों के बारे में बताते हैं। 

कसौली

अगर आप भी हिल स्टेशन पर घूमने की प्लानिंग बना रहे हैं तो पिंजोर से 29 किमी दूर कसौली एक बहुत ही सुंदर जगह है जो कि हिमाचल प्रदेश के सोलन में पड़ती है। ऊंचे पहाड़, खरों तरफ हरियाली, घास के मैदान लोगों को भीड़ से दूर सुकून के कुछ पल देते हैं गर्मियों में यहां का मौसम बहुत सुहावना रहता है। 

आप कसौली में एडवेंचर राइडिंग ऑैर रोप वे ट्रेकिंग का मजा भी ले सकते हैं। इसके अलावा क्राइस्‍ट चर्च, सनसेट और मंकी पॉइंट देखने लायक जगह यहां एक हनुमान मंदिर भी है, जिसके बारे में कहा जाता है कि संजीवनी बूटी लाने के लिए हनुमान ने यहां अपना पैर रखा था।

चैल

चैल हिमाचल प्रदेश में स्थित एक छोटा लेकिन खूबसूरत हिल स्‍टेशन है। पर्यटकों के लिए यह ऑफबीट डेस्टिनेशन है। यह हिल स्‍टेशन एक खूबसूरत पहाड़ पर बसा है। ऊंचाई से नीचे देखने पर लगता है जन्‍नत यहीं देख ली। चैल में एक जगह है साधुपुल। इस जगह की खास बात है कि यहां आप छोटी सी नदी के बीच में टेबल लगाकर नाश्‍ता कर सकते हैं। 

सोलन

अगर आपने अभी तक सोलन नहीं घूमा, तो इस बार यहां का टूर प्‍लान जरूर करें। प्राकृतिक नजारों से भरपूर सोलन में मंदिर, प्राचीन मठ और घूमने के लिए कई पर्यटक स्‍थल हैं। पिंजोर से 48 किमी दूरी पर बसा सोलन मार्च से नवंबर तक घूमने लायक होता है। नेचर की असली ब्यूटी देखनी है, तो इस हिल स्‍टेशन को जरूर एक्‍सप्‍लोर करना चाहिए। 

यहां बॉन मठ, क्राइस्‍ट चर्च, डगशाई जेल म्‍यूजियम, कुथार का किला और गिलबर्ट ट्रेल पॉपुलर ट्रेवल डेस्टिनेशन हैं। यहां आप मशोबरा और कल्‍पा जैसी जगहों पर भी घूमने का प्‍लान बना सकते हैं।

परवाणु

गर्मियों में घूमने के लिए हिमाचल प्रदेश का परवाणु बेहत ही खास जगह है। यह शहरों के शोर शराबे से दूर शांति का अहसास कराता है। देखा जाए, तो 760 मीटर की ऊंचाई पर बसा परवाणु हिमालय का प्रवेश द्वार है। यहां आकर आप टिम्‍बर ट्रेल, फलों के बाग, गुरुद्वारा नाडा साहिब, पिंजोर गार्डन, मंसा देवी मंदिर और कैक्‍टस गार्डन को देखना मिस न करें।