Movie prime

Haryana Roadways: हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान! रोडवेज बसों में इन्हे नहीं लेनी पड़ेगी टिकट, कर सकेंगे फ्री सफर, जान लें पूरी खबर

 
Haryana Roadways: हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान! रोडवेज बसों में इन्हे नहीं लेनी पड़ेगी टिकट, कर सकेंगे फ्री सफर, जान लें पूरी खबर
Haryana Roadways:   हरियाणा सरकार ने लड़कियों के लिए बड़ा एलान किया है। डिप्टी सीएम दुष्यन्त चौटाला ने कहा- राज्य की लड़कियां अब हरियाणा रोडवेज की बसों में फ्री में यात्रा कर सकेंगी। इसका लाभ उन लड़कियों को मिलेगा, जो पढ़ाई के लिए घर से बाहर जाती हैं। सरकार ने इसके लिए नई बसें भी खरीद ली हैं। जिनका रूट निर्धारित किया जा रहा है। इससे लड़कियां सुरक्षित और आराम से यात्रा कर सकेंगी। जल्द आएंगी नई बसें उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि उन्हें जींद और चरखी दादरी जिले के विभिन्न गांवों में ज्यादा यात्री और बसें कम की वजह से दिक्क्तों के बारे में अवगत कराया गया था। इस पर अधिकारियों ने जानकारी दी है कि इसके लिए जल्द ही रोडवेज विभाग द्वारा नई बसें लाई जा रही है। मिलेगी ये नई सुविधा यही नहीं रोडवेज बसों में अब नई सुविधा जोड़ी जाएगी। जिससे यह फायदा होगा कि हरियाणा रोडवेज या मान्यता प्राप्त बस के बारे में जानकारी मिल पाएगी कि वे अपने किए गए निर्धारित रूट पर चल भी रही है या नहीं। इन बसों के लिए तय किए जायेंगे रूट उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा सरकार की अपने घर से दूर पढ़ने जाने वाली लड़कियों को फ्री में बस की सुविधा देने की योजना है लेकिन इसके लिए शिक्षा विभाग से लिस्ट मिलने के बाद ही इन बसों के लिए रूट तय किए जायेंगे । देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अभी Taza Khabar 4u के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।