Ladla Bhai Yojana: नौजवानों की हुई बल्ले-बल्ले ! हर महीने मिलेंगे 10 हजार रुपए; जानें क्या है सरकार की योजना
![Ladla Bhai Yojana](https://tazakhabar4u.com/static/c1e/client/116879/uploaded/038336aa76f2a48c036e42c9ca69397f.jpg?width=968&height=545&resizemode=4)
Ladla Bhai Yojana: महाराष्ट्र की शिंदे सरकार युवाओं के लिए एक खास योजना लेकर आई है। विधानसभा चुनाव से पहले ही मौजूदा सरकार ने सत्ता में वापसी के लिए लाडली बहना के बाद अब नौजवान युवाओं के लिए 'लाडला भाई योजना' लाने का एलान किया है।
आपको बता दें कि इस योजना के तहत 12वीं की परीक्षा पास करने वाले छात्रों को हर महीने 6 हजार रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा इस योजना के तहत डिप्लोमा कर रहे छात्रों को हर महीने आठ हजार और ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने वाले स्टूडेंट्स को हर महीने 10 हजार रुपये देने का फैसला किया है।
जानें किसको मिलेगा लाभ?
इस योजना के तहत 12वीं पास करने वाले युवाओं को 6 हजार रुपये प्रति माह दिया जाएगा। तो, डिप्लोमा करने वाले युवाओं को 8 हजार रुपये दिए जाएंगे। वहीं, ग्रेजुएट युवाओं को 10 हजार रुपये प्रति माह दिए जाएंगे।
इस योजना को लेकर बोले CM शिंदे
इस योजना का एलान करते हुए सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि इस योजना के तहत, हमारी सरकार राज्य के युवाओं को उन कारखानों में अप्रेंटिसशिप करने के लिए पैसे देने जा रही है जहां वे काम करेंगे। इस योजना के तहत हमारे युवाओं को फैक्ट्रियों में अप्रेंटिसशिप मिलेगी और सरकार उन्हें वजीफा देगी।
सीएम शिंदे ने इस योजना को लेकर कहा कि सरकार की नजर में लड़का और लड़की में कोई फर्क नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि इतिहास में यह पहली बार है कि किसी सरकार ने ऐसी योजना लांच की है। आगे उन्होंने कहा कि इस योजना से हमने बेरोजगारी का समाधान ढूंढ लिया है।