Weekly Rashifal: मार्च के पहले हफ्ते में कुंभ समेत ये 4 राशियां पाएंगी आर्थिक तरक्की, जानिए क्या कहता है आपका राशिफल
Mar 4, 2024, 18:29 IST
Weekly Rashifal: मार्च का पहला सप्ताह आज से शुरू हो गया है. ये सप्ताह 4 मार्च से 10 मार्च तक रहने वाला है. ज्योतिषियों की मानें तो, यह सप्ताह बेहद खास रहेगा क्योंकि इस सप्ताह में विजया एकादशी, महाशिवरात्रि, प्रदोष व्रत और फाल्गुन अमावस्या जैसे व्रत आने वाले हैं. इस सप्ताह वृषभ, मिथुन, सिंह, वृश्चिक और कुंभ में धन लाभ के योग बन रहे हैं. हालांकि कुछ राशि के जातकों को कठिनाई का सामना भी करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं कि सभी राशि के जातकों के लिए नया सप्ताह कैसा रहने वाला है. 1. मेष- मेष राशि वालों के लिए यह सप्ताह बहुत व्यस्तताएं दिखा रहा है. काम का दबाव बहुत होगा. बहुत बार व्यर्थ में काम को लेकर दौड़भाग करनी पड़ सकती है, जिससे तनाव रहेगा. इस सप्ताह सभी कार्य प्लान से करें. इस सप्ताह सेहत का भी ख्याल रखना होगा. 2. वृष- वृषभ वालों के लिए ये सप्ताह बहुत सारे अवसर लेकर आ रहा है. इस समय आपकी काम की रुकावट दूर होंगी, साथ ही आपकी चिंताएं दूर होंगी. आपको धन की प्राप्त होगी. आनंद के साथ आप इस सप्ताह को बिता पाएंगे. नई योजनाओं के लिए ये सप्ताह बहुत ही अच्छा माना जा रहा है. 3. मिथुन- ये सप्ताह मिथुन वालों के लिए अच्छा माना जा रहा है. करियर को लेकर प्रेशर कम होगा. धन लाभ भी होगा और रुके हुए काम पूरे होंगे. लेकिन, स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सावधान रहना होगा. इस सप्ताह वाहन चलाने में सावधानी दिखाएं. लेकिन, बहुत सारी चिंताएं दूर होंगी. https://tazakhabar4u.com/astrology/shiv-puja-can-bel-patra-tree-be-planted-at-home-bel-patra-tree-benefits/ 4. कर्क- इस सप्ताह की शुरुआत में मानसिक तनाव थोड़ा रहेगा लेकिन, सप्ताह के अंत तक ये समस्याएं कम होंगी. कार्यों का ज्यादा प्रेशर न लें. सप्ताह के मध्य में धन और काम की स्थिति अच्छी होगी. इस सप्ताह पैसों की फिजूलखर्ची न करें. 5. सिंह- सिंह वालों के इस सप्ताह रुके हुए कार्य पूरे होंगे. धन का लाभ होता दिख रहा है. रुका हुआ धन भी आपको प्राप्त होगा. परिवार में मंगलकार्य होने की संभावना बन रही है. साथ ही उनके साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं. अपनी वाणी पर भी संयम रखिए. 6. कन्या- कन्या राशि के जातकों को इस सप्ताह वाहन चलाते वक्त विशेष सावधानी बरतनी होगी. धन हानि के भी संकेत है. आप अपनी सुख-सुविधाओं पर जरूरत से ज्यादा धन खर्च कर सकते हैं. इस सप्ताह किसी भी तरह की लापरवाही आपको लंबे समय तक नुकसान दे सकती है. 7. तुला- इस सप्ताह आपको आर्थिक मोर्चे पर बहुत सोच-विचार करके चलना होगा. करियर को लेकर आपके मन में कुछ दुविधा होगी, जो आपको एकाग्र नहीं होने देगी. इस सप्ताह आपका मन ऑफिस के काम में नहीं लगेगा. नौकरी-कारोबार कई अच्छे अवसर हाथ से निकल सकते हैं. 8. वृश्चिक- आर्थिक पक्ष के लिहाज से यह समय आपको बेहतर दिशा और अवसर प्रदान करने वाला साबित होगा. इस सप्ताह आपको पैसे बचाने या संचय करने पर अधिक ध्यान देना होगा. कार्यक्षेत्र पर उन्नति करने के कई अवसर मिलेंगे. परिवार वालों का साथ मिलेगा. ये समय आपके लिए कोई शुभ समाचार लेकर आ सकता है. 9. धनु- इस सप्ताह आर्थिक जीवन में आपको मां लक्ष्मी का साथ मिलेगा. आप कम प्रयासों के बाद भी धन की प्राप्ति करने में सफल होंगे. हालांकि इस समय आपको कोई भी गलत आर्थिक निर्णय लेने से बचना होगा, अन्यथा आपको धन हानि संभव है. समाज में मान-सम्मान की प्राप्ति भी होगी. https://tazakhabar4u.com/astrology/kuber-dev-puja-kuber-dev-facts-in-hindi-know-how-did-kuber-dev-become-god-of-wealth-15745/ 10. मकर- आपको पुरानी बीमारियों से मुक्ति मिलने के योग हैं. आपका जीवन ऊर्जा से भरपूर रहेगा. इस सप्ताह धन से जुड़े मामले लाभकारी परिणाम प्रदान करेंगे. इस सप्ताह आपको बहुत अच्छे फल मिलने की उम्मीद है. हालांकि कार्यक्षेत्र पर इस सप्ताह आपका कोई प्रतिद्वंद्वी या विरोधी आपके खिलाफ साजिश रच सकता है. 11. कुंभ- धन से जुड़े मामले इस सप्ताह लाभकारी परिणाम प्रदान करेंगे. इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी. साथ ही कोई भी आर्थिक फैसला लेने के लिए यह समय सामान्य से काफी उपयुक्त भी दिखाई दे रहा है. पारिवारिक जीवन में इस राशि के लोगों को बेहद अच्छे फल मिलने की उम्मीद है. 12. मीन- इस सप्ताह जिन भी जातकों की आर्थिक स्थिति डगमगाएगी, उन्हें अपने रिश्तेदारों का सहयोग मिलेगा. करीबी या रिश्तेदार से जरूरत पड़ने पर आर्थिक मदद मिल सकती है. व्यापारी वर्ग के लोगों को भी खूब लाभ मिलेगा. आप कई नए ग्राहक व स्रोत स्थापित करने में सफल रहेंगे.