Movie prime

खोया हुआ प्यार पाना चाहते हैं वापस? तो जरूर करें ये असरदार उपाय; फिर मत कहना बताया नहीं!

 
Pyar Pane Ke Totke

Pyar Pane Ke Totke: कहा जाता है कि वक्त के साथ इंसान बदल ही जाता है लेकिन कई बार तो प्यार समय के साथ प्यार भी बदल जाता है। शुरुआत में तो सब अच्छा लगता है लेकिन वक्त के साथ कहीं न कहीं प्यार भी कम होने लगता है। 

हालांकि इसके कई कारण हो सकते हैं, जैसे काम की व्यस्तता, जीवन की बढती जिम्मेदारियां, कोई तनाव या आपसी रिश्ते में खुलकर बात नहीं करना या जीवन में किसी ‘तीसरे की एंट्री’। यह देखा गया है कि शादीशुदा लाइफ हो या लव रिलेशनशिप ऐसा कभी-कभी हो जाता है। 

ऐसे में रिश्ते को बहुत से एहतियात से संभालने की जरुरत होती है। इसके लिए आप कुछ आसान लेकिन बेहद प्रभावशाली कर सकते हैं। यहां एक ऐसे ही उपाय की चर्चा की गई है, जिसे अपनाकर आप अपने प्यार को फिर से वापस पा सकते हैं और रिश्ते में फिर से पहले वाली मिठास ला सकते हैं।

छोटा-सा ये काम करें  

आप जिससे बेहद प्यार करते हैं, लेकिनआपका पार्टनर आपसे कम प्यार करने लगा है या आपको उतना महत्व नहीं दे रहा है, तो यह वाकई चिंताजनक है। यदि सच में वे आप पर उतना ध्यान नहीं दे रहे हैं, तो आपको एक छोटा-सा काम करना है। 

इस उपाय से आपका पार्टनर आपको भरपूर तवज्जो देने लगेगा। लेकिन ध्यान रहे कि आप जो करेंगे, उसकी भनक तक आपके पार्टनर को नहीं लगनी चाहिए, अन्यथा आपका उपाय कामयाब नहीं भी हो सकता है।

एस्ट्रोलॉजर सारथी तिर्शला के मुताबिक इस उपाय को करने के लिए आपको अपने पार्टनर का एक पहना हुआ कपड़ा लेना है। यह धोया हुआ भी हो सकता या बिना धोया हुआ भी हो सकता है। उसके ऊपर अच्छे से परफ्यूम स्प्रे कर कर दीजिए। 

इसके बाद उस कपड़े के ऊपर पानी से वन वन टू वन (1121) लिख दीजिए। पानी से लिखने के कारण कुछ नजर नहीं आएगा। 

इसके बाद उस कपड़े को तह लगाकर उसी जगह रख दीजिए, जहां से आपने लिया था। इस कपड़े को जब भी आपके पार्टनर पहनेंगे, उसके हृदय में आपके लिए प्रेम जागृत होगा ही होगा। 

एस्ट्रोलॉजर सारथी तिर्शला के मुताबिक, इस एक छोटे से उपाय से आपके जीवन में परिवर्तन जरूर आएगा।