जन्माष्टमी पर इन 5 राशियों का जागेगा सोया हुआ भाग्य! यहां जानिए डेट और पूजा का मुहूर्त

जन्माष्टमी की पूजा का शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार, भगवान श्रीकृष्ण का जन्म अष्टमी तिथि के दिन रोहिणी नक्षत्र में मध्य रात्रि में हुआ था। इस बार कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि का आरंभ 25 अगस्त 2024 को शाम 06 बजकर 09 मिनट पर हो रहा है, जिसका समापन 26 अगस्त 2024 को शाम 04 बजकर 49 मिनट पर होगा। ऐसे में उदयातिथि के आधार पर कृष्ण जन्माष्टमी यानी कृष्ण जन्मोत्सव का पर्व 26 अगस्त 2024 को मनाया जाएगा। जन्माष्टमी के दिन श्रीकृष्ण की पूजा का शुभ मुहूर्त देर रात 12 बजकर 01 मिनट से लेकर अगले दिन 27 अगस्त को रात 12 बजकर 45 मिनट तक है।
जन्माष्टमी के दिन 3 योग का बना संयोग
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस बार कृष्ण जन्माष्टमी के पावन दिन जयंती योग का निर्माण हो रहा है। इस योग में पूजा का शुभ फल जरूर मिलता है। इसके अलावा इस दिन रोहिणी नक्षत्र और सर्वार्थ सिद्ध योग का भी संयोग बन रहा है। जन्माष्टमी के दिन प्रात: काल 6 बजकर 25 मिनट से लेकर अगले दिन 27 अगस्त को सुबह 6 बजकर 8 मिनट तक रोहिणी नक्षत्र रहेगा। वहीं व्रत के पारण का समय 27 अगस्त 2024 को प्रात: काल 6 बजकर 36 मिनट तक है।
5 राशियों के लोगों को होगा लाभ!
मेष राशि
श्रीकृष्ण की कृपा से मेष राशि के लोगों को धन लाभ हो सकता है। दान-पुण्य के कार्यों में रुचि बढ़ेगी। नौकरीपेशा लोगों को किसी अच्छी कंपनी से जॉब का ऑफर आ सकता है। व्यापारियों को अच्छा मुनाफा हो सकता है।
तुला राशि
जो कार्य लंबे समय से अटके हुए थे, धीरे-धीरे वो सभी पूरे हो जाएंगे। तुला राशि के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सकता है। पारिवारिक जीवन बेहतर रहेगा। घरवालों के बीच प्रेम बना रहेगा। निवेश से अच्छा लाभ हो सकता है।
सिंह राशि
शाम का समय छोटे बच्चों के साथ मौज-मस्ती करते हुए व्यतीत होगा। धर्म-कर्म के कार्यों में शामिल होने का मौका मिलेगा, जिसके कारण मानसिक शांति मिलेगी। बिजनेसमैन जिस प्रोजेक्ट पर लंबे समय से मेहनत कर रहे हैं, उसमें उन्हें सफलता प्राप्त हो सकती है।
कन्या राशि
किस्मत का पूरा साथ मिलेगा, जिसकी वजह से धन की प्राप्ति हो सकती है। व्यापार में तरक्की होगी। साथ ही आमदनी के भी नए साधन बनेंगे। शादीशुदा लोगों को घरवालों का पूरा साथ मिलेगा, जिसकी वजह से अटका हुआ काम पूरा हो जाएगा।
वृषभ राशि
वैवाहिक जीवन की बात करें, तो पार्टनर के साथ प्रेमपूर्ण लम्हे व्यतीत करने का अवसर मिलेगा। नई संपत्ति भी खरीद सकते हैं। कोर्ट कचहरी के मामले में लंबे समय से फंसे हुए हैं, तो उसमें राहत मिल सकती है।