Guru Tegh Bahadur: जब गुरु तेग बहादुर से औरंगजेब ने कहा- इस्लाम कर लो कबूल
Jul 7, 2023, 22:53 IST
Guru Tegh Bahadur: यह तो सभी जानते हैं कि हिंदुओं की रक्षा के लिए गुरु तेग बहादुर ने खुद का बलिदान दे दिया था। दिल्ली के चांदनी चौक पर औरंगजेब ने गुरु तेग बहादुर का कत्ल करवा दिया था। जजिया कानून लागू कर औरंगजेब ने हिंदुओं पर इस्लाम कबूल करने का बहुत दबाव बनाया। जब मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए दबाव ज्यादा बना तो कश्मीरी पंडित गुरु तेग बहादुर से मदद मांगने पहुंचे। जिसके बाद गुरु तेग बहादुर ने निर्देश पर पंडितों द्वारा सूबेदार शेर अफगान के मार्फत औरंगजेब तक एक संदेश पहुंचाया गया। साथ ही पंडितों ने यहां तक कह दिया कि हमारा पीर तेग बहादुर हैं अगर वह मुसलमान बन जाए तो हम भी इस्लाम अपना लेंगे। फिर तेग बहादुर को औरंगजेब ने दिल्ली बुलाकर तीन दोस्तों संग बंदी बना लिया। गुरु तेग बहादुर से औरंगजेब ने तब कहा- इस्लाम कुबूल कर लो, नहीं तो कत्ल कर दिया जाएगा। देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अभी Taza Khabar 4u के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।