{"vars":{"id": "116879:4841"}}

'Animal' की दहाड़ से आया तूफान, पैसों की हो रही बारिश, 2 दिन में 100 करोड़ पार

 
Animal: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की जबरदस्त फिल्म 'Animal' के रिलीज होने से पहले ही जनता का इस फिल्म के प्रति क्रेज देखने को मिल रहा था। लोगों ने इस फिल्म की एडवांस बुकिंग भी करवा ली थी। यह तो सबको मालूम था कि फिल्म पहले दिन तगड़ी ओपनिंग लेकर आएगी। मगर 'Animal' बॉलीवुड के लिए साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग लेकर आएगी, इसका अंदाजा किसी को नहीं था। रणबीर की फिल्म ने पहले ही दिन में 63 करोड़ रुपये से ज्यादा नेट कलेक्शन हासिल कर ली है। यह फिल्म रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग लेकर आई है। फिल्म ने रणबीर के लिए सुपरस्टार का टैग पक्का कर दिया है। 'Animal' के दूसरे दिन का जंप प्राप्त हुई रिपोर्ट्स के अनुसार 'Animal' ने शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर एक सॉलिड जंप लिया है। डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) की इस फिल्म को क्रिटिक्स से मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला है, लेकिन जनता से मिल रहा वर्ड ऑफ माउथ बहुत पॉजिटिव है। आपको बता दें 'एनिमल' ने शनिवार को 66 करोड़ रुपये के करीब कलेक्शन किया है।