{"vars":{"id": "116879:4841"}}

Sapna Chaudhary Hot Look : पीली साड़ी में देसी क़्वीन का कातिलाना लुक, देखते ही लट्टू हो जाएंगे आप, एक क्लिक से देखें अनेक तस्वीरें 

 

Sapna Chaudhary Hot Look :  हरियाणवी डांसर सपना चौधरी को तो आप सभी जानते ही होंगे। इन्हें देसी क़्वीन के नाम से भी जानते हैं। अपने दम पर नाम कमाने वाली सपना को आज केवल देश में ही नहीं बल्कि विदेश में लोग जानते हैं। आज के समय में सपना स्टेज शो के साथ साथ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।

सपना चौधरी अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है। वह अपनी तस्वीरें और वीडियो अपने फैंस के साथ सांझा करती रहती है। उनके सोशल मीडिया पर फैन फोल्लोविंग को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि किस कदर लोग उन्हें पसंद करते हैं। 

हाल ही सपना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमे वह पीले रंग की साडी में नज़र आ रही है। इस साडी में अभिनेत्री कई कातिलाना पोज देती हुई दिखाई दे रही है। इन तस्वीरों के साथ साथ सपना ने अपने पति के लिए कुछ शायरी भी लिखी हुई है। जो इस प्रकार है :

के मेरा सुकून है तू

मेरा चेन है तू

मेरा करार है तू

मेरे धड़कते दिल है एतबार है तू

बेशक ख़ाक होजया जल जल के जलन वाले

मेरा इश्क है तू

मेरी महोबत्त है तू

मेरा प्यार है तू ,रे मखा मेरा प्यार है तू ❤️

इसे सपना ने अपने पति को डेडिकेट किया हुआ है। बता दें कि सपना के पास एक बेटा भी है। लेकिन कोई भी उनकी फिटनेस को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता।