{"vars":{"id": "116879:4841"}}

Pakistan interview Viral: पाकिस्तान सिविल सर्विस का मॉक इंटरव्यू वीडियो वायरल, पूछा- कैटरीना...जानकार आप भी रह जायेंगे हैरान 

पाकिस्तान सिविल सर्विसेस के मॉक इंटरव्यू में एक अभ्यर्थी से कैटरीना कैफ से जुड़ा अजब-गजब सवाल पूछा गया है
 

Pakistan interview Viral: पाकिस्तान सिविल सर्विसेस के मॉक इंटरव्यू में एक अभ्यर्थी से कैटरीना कैफ से जुड़ा अजब-गजब सवाल पूछा गया है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। इंटरव्यूअर ने शख्स से पसंदीदा भारतीय एक्ट्रेस का नाम पूछा। 

जवाब में कैटरीना सुनकर वह भारत द्वारा कथित तौर पर 'पाकिस्तान पर परमाणु हमले' की योजना बनाने से संबंधित काल्पनिक स्थिति-आधारित प्रश्न पूछता है। उसके अनुसार, कैटरीना कैफ इसे रोक सकती है, जैसे सवाल पूछ गए। 

 वहीं आगे उससे सवाल किया जाता है कि उसे अपनी पसंदीदा हीरोइन में क्या पसंद है। इस पर अभ्यर्थी जवाब देता है कि उसे उसकी आंखें पसंद हैं। 

 आगे भी कई ऐसे सवाल जारी रहते हैं, हालांकि कई लोग इसे महज एंटरटेनमेंट के लिए लिया गया वीडियो बता रहे हैं, वहीं कई इसे मॉक इंटरव्यू के प्रारूप से जोड़ रहे हैं. 

 इसके बाद वो पूछता है कि उसकी पसंदीदा भारतीय एक्ट्रेस कौन हैं? इस पर वह कैटरीना कैफ का नाम लेता है. इसके बाद इंटरव्यू लेने वाले व्यक्ति ने कहा, 'भारत पाकिस्तान पर परमाणु हमले की प्लानिंग कर रहा है और कैटरीना के पास इसे रोकने की जानकारी है और आपका काम उस जानकारी को पाना है। 

लेकिन जानकारी पाने का एकमात्र तरीका कैटरीना कैफ के साथ रिश्ते में जाना है. क्या आप करेंगे?' कैंडिडेट जवाब देता है कि मैं देश के लिए करूंगा। 

 इसके बाद सामने वाला पूछता है कि अगर अब कैटरीना की जगह अफगानिस्तान का पुरुष है तो क्या आप राजी होंगे. इस पर अभ्यर्थी ने कहा कि कैसा रिश्ता।  जाहिर है रिश्ता एक बातचीत और दोस्ती का भी हो सकता है, लेकिन अभ्यर्थी के जवाब से पैनल संतुष्ट नहीं नजर आता।