{"vars":{"id": "116879:4841"}}

Love Affairs: देर रात गर्लफ्रेंड से मिलना पड़ा महंगा, परिजनों ने आशिक की बेरहमी से कर दी हत्या; जानें पूरा मामला

राजस्थान के बाड़मेर जिले से एक प्रेम प्रसंग का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के वीरम नगर में एक युवक की लाठियों से पीट-पीट कर हत्या कर दी।
 

Love Affairs: राजस्थान के बाड़मेर जिले से एक प्रेम प्रसंग का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के वीरम नगर में एक युवक की लाठियों से पीट-पीट कर हत्या कर दी। बता दें कि युवक देर रात अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर जा पहुंचा, जहां उसको परिजनों ने देख लिया और उस पर लाठी डंडों से हमला कर दिया जिस वजह उसकी मौत हो गई।   

पुलिस ने बताया कि बुधवार रात की हुई इस घटना के सिलसिले में पांच लोगों को हिरासत में लिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नाजिम अली ने गुरुवार को बताया कि वीरम नगर में 45 साल के इमाम खान का अपने पड़ोस की एक महिला के साथ अवैध संबंध था और बुधवार देर रात वह महिला से मिलने उसके घर गया था। 

उन्होंने बताया कि महिला के परिजनों ने उसे देख लिया था और उस पर लाठियों से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने आगे बताया कि इमाम के भाई ने इस संबंध में दस लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है जिसके बाद पांच आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। 

नाधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि संबंधित महिला के पति की कुछ समय पूर्व मौत हो गई थी। लखावत के मुताबिक दो बच्चे का पिता इमाम ट्रक चालक था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।