{"vars":{"id": "116879:4841"}}

Lion of The Arabian Sea: इस फिल्म का नहीं तोड़ पाया कोई रिकॉर्ड, रिलीज से पहले ही कमा लिए थे 100 करोड़, जानें कौन-सी है ये फिल्म...

 
Lion of The Arabian Sea: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार मोहन लाल  अपनी दमदार एक्टिंग के बलबूते खूब नाम कमा रहे है। बता दे मोहनलाल की अब तक की जितनी फिल्मे रिलीज हुई है वह सबसे सुपर-डुपर गई है। हर फिल्म में उनकी एक्टिंग को लेकर लोगों ने वाह-वाह की है। इनकी एक्टिंग के दर्शक खूब दीवाने है। 63 साल के होने के बाद भी वह एक्टिंग में युवा कलाकारों को मात देते हैं। इसके अलावा उनके नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है जो आप लोगों को बिल्कुल भी पता नहीं होगा। साल 2021 में रिलीज हुई थी रिलीज बता दें मोहनलाल की फिल्म ‘मरक्कर: लायन ऑफ द अरेबियन सी’ साल 2021 में रिलीज हुई थी। उन्होंने फिल्म के सिनेमाघरों में दस्तक देने से पहले सोशल मीडिया के जरिए बताया था कि उनकी ‘मरक्कर: लायन ऑफ द अरेबियन सी’ देश की पहली फिल्म है, जो रिलीज से पहले टिकट की एडवांस बुकिंग के जरिए 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। इन फिल्मों को दे चुकी मात इसके साथ ही आपको बता दें कि मोहनलाल (Mohanlal) की ये फिल्म अपनी रिलीज से पहले ही (Lion of The Arabian Sea)  एसएस राजामौली की आरआरआर और शाहरुख खान की पठान, प्रभास की आदिपुरुष और पोन्नियिन सेलवन जैसी फिल्मों से को मात देते हुए आगे निकल गई थी। सबसे हिट महंगी फिल्म थी मरक्कर बता दें यह 16वी शताब्दी के बैकड्रॉप पर बनाई गई है। प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी मरक्कर अब तक की सबसे हिट और सबसे महंगी मलयालम फिल्म है जिसमें मोहनलाल के अलावा कीर्ति सुरेश, अर्जुन सरजा, सुनील शेट्टी, प्रणव मोहनलाल, मंजू वारियर और मुकेश जैसे सितारों ने काम किया था। Lion of The Arabian Sea देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अभी Taza Khabar 4u के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।