{"vars":{"id": "116879:4841"}}

IAS Story Saloni Sidana: आखिर कौन हैं ये कलेक्‍टर मैडम, जिनकी तस्‍वीरें हो रहीं वायरल, डॉक्टरी छोड़ बनीं IAS; जानिए इनकी सफलता की कहानी

 
IAS Story Saloni Sidana: यूपीएससी की परीक्षा को देश की सबसे कठीन परीक्षा में से एक माना जाता है। इसे पास करने के लिए लाखों छात्र सपना देखते है, लेकिन सफलता किसी को ही हासिल हो पाती है। आज हम बात कर रहे है सलोनी सिडाना की। बता दें कि फिलहाल ये मंडला जिले में पदस्थ हैं। हाल ही में इन्होंने मंडला जिले का निरीक्षण किया था, जहां इन्होंने विभिन्न स्कूलों में छात्रों को दी जाने वाली मिड-डे मील खाने को चेक किया। इस दौरान उन्होंने मिड-डे मील का खाना खाया और साथ ही खाना बनाने महिला को भी अपने साथ खाना खिलाया। महिला को अपने  हाथों से खाना खिलाते की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसके बाद लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। सलोनी सिडाना एमपी कैडर की 2014 बैच की IAS अधिकारी हैं। बता दें कि पहले इन्हें आंध्रप्रदेश कैडर मिला था। इसके  बाद इन्होंने एमपी कैडर के आईएएस अधिकारी वशिष्ठ से शादी करने के बाद  एमपी  अपना कैडर ट्रांसफर करा लिया था. सलोनी बचपने से ही पढ़ाई में बेहद होनहार रही हैं. आपका बता दें कि डॉक्टरी में पढ़ाई के बाद यूपीएससी परीक्षा  में जाने की सोची। इनकी दिन रात की मेहनत ने पहले ही प्रयास में 74वीं रैंक हासिल की।