नहीं दिख रहा बहन... फिर अचानक फेमस ब्रांड के बिस्किट में दिखा कीड़ा, चीख पड़ीं लड़कियां
Worm in Biscuit: जब भी हम कहीं बाहर जाते हैं और रोड साइड खुला खाना देखते हैं तो उसकी बुराई करना शुरू कर देते हैं और कहते हैं कि इससे अच्छा तो कुछ बंद पैकेट वाला सामान ले लिया जाए वो ज्यादा अच्छा रहेगा, लेकिन क्या हो अगर उस बंद पैकेट वाले खाने में भी कीड़े मिलें? यकीनन अगली बार शायद आप उस ब्रांड का सामान देख कर चार मिल दूर भाग जाएं। दरअसल, ऐसा ही एक मामला आज नोएडा के सेक्टर 16 से सामने आया है, जहां इशिका नाम की लड़की ने फेमस ब्रांड Unibic बिस्किट खरीदे लेकिन जैसे ही उसने पैकेट खोला तो इसमें एक कीड़ा उसे रेंगते हुए दिखाई दिया।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया वीडियो
इशिका जैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर इसका एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें फेमस ब्रांड Unibic बिस्किट के पैकेट में कीड़ा दिखाई दे रहा है। इशिका के मुताबिक, जब उन्होंने पैकेट खोला, तो बिस्किट के अंदर कीड़ा घूमता हुआ पाया। उसकी साथी जो वीडियो रिकॉर्ड कर रही थी पहले तो उसे कीड़ा दिखाई नहीं दिया लेकिन अंत में उसे जब पैकेट में कीड़ा दिखा तो उसके भी होश उड़ गए। लड़की ने इस वीडियो को रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और इस घटना पर गहरी आपत्ति जताई।
इशिका ने वीडियो के साथ लिखा, "जितना बढ़िया स्वाद था, उतनी ही लापरवाही भी नजर आई। अगर इतने बड़े ब्रांड के बिस्किट में कीड़ा मिल सकता है, तो हम किस पर भरोसा करें?" उन्होंने यह भी कहा कि यदि वह ध्यान नहीं देतीं और बिस्किट खा लेतीं, तो यह उनकी धार्मिक भावनाओं के लिए भी आपत्तिजनक हो सकता था।
यह वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। कई यूजर्स ने खाद्य सुरक्षा विभाग से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। एक यूजर ने मजाक करते हुए लिखा, "बस अब कंपनी ये न कह दे कि सिर्फ लकी कस्टमर्स को कीड़ा मिलता है" इस घटना के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग से मांग की जा रही है कि वे इस मामले की जांच करें और बिस्किट निर्माता कंपनी के खिलाफ उचित कार्रवाई करें।