{"vars":{"id": "116879:4841"}}

Haryanvi Dance: कोमल रंगीली ने लहंगा चोली पहन किया कमरतोड़ डांस, लचकाई ऐसी कमर देख लट्टू हुआ पूरा गांव; देखें Video

हरियाणवी रागनी का नाम सुनते ही अक्सर सबके दिमाग में केवल सपना चौधरी का नाम ही आता है
 

Haryanvi Dance: हरियाणवी रागनी का नाम सुनते ही अक्सर सबके दिमाग में केवल सपना चौधरी का नाम ही आता है। लेकिन आजकल रागनी के मंच पर कई हसीनाएं ऐसी हैं, जिनको स्टेज पर देखते ही हर कोई इनकी अदा का मुरीद बन जाता है। ऐसा ही एक नाम है कोमल रंगीली का भी है। ये स्‍टेज पर जब भी पहुंचती हैं, अपनी अदाओं और हुस्‍न से आश‍िकों के दिल को छलनी कर देती हैं। हाल ही में इनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है। 
 
इस वायरल वीडियो को तीन साल में 1 करोड़ 24 लाख से अध‍िक बार देखा जा चुका है। यूट्यूब पर 'गोला म्‍यूजिक देहाती रसिया' चैनल ने इस डांस वीडियो को 2021 में शेयर किया था। हालांकि, कोमल जिस कार्यक्रम में धमाल मचा रही हैं, वो 2020 का है। 



वह पलवल में एक रागनी कार्यक्रम में पहुंची हैं। नारंगी रंग के गोटेदार लहंगा-चोली में कोमल को देखकर यहां कोई भी दिल हार जाएगा। और जो ना हारे, वो उनकी कमर की लचक देखकर तो फिदा हो ही जाएगा।

इस वीडियो में कोमल रंगीली अजय देवगन और उर्मिला मातोंडकर के सुपरहिट गाने 'कयामत कयामत' पर परफॉर्म कर रही हैं। इस गाने को सुखविंदर सिंह और अलका याग्‍न‍िक ने अपनी सुरीली आवाज से सजाया है। जबकि फिल्‍म में उर्मिला ने इस पर कमाल का डांस किया है। अब पलवल में स्‍टेज पर कोमल रंगीली ने इस पर तड़का लगाया है।