Gori Nagori Dance Video: लहंगा पहन जब Gori Nagori ने किया ताबड़तोड़ डांस! बूढे भी जोर जोर से बजाने लगे सीटी
Oct 12, 2023, 21:05 IST
Gori Nagori Dance Video: हरियाणा की शकीरा गोरी नागोरी (Gori Nagori) जो अपने ठुमको से लाखों करोड़ों दिलों को घायल करती है। गोरी नागोरी का कोई भी व्यक्ति डांस देख लें तो उसका बार-बार देखने का मन करेगा। इसी बीच फेमस डांसर और हसीना गोरी नागोरी का एक डांस वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। जो सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) के गानों पर डांस कर उनको जबरदस्त टक्कर देती हुई दिखाई दे रही है। इस वीडियो में गोरी हरियाणवी सॉन्ग ‘आंख्या का यो काजल’ (Aakhya Ka Yo Kajal) पर काफी मजेदार डांस कर रही है। इस वीडियो में उन्होंने चमकीले कलर का लहंगा पहना हुआ है। वीडियो काफी पुरानी हैं इसके बावजूद इंटरनेट पर तहलका मचा रही है। उनके हर एक स्टेप की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग सपना को ज्यादा अच्छा डांस कह रहे हैं। इस डांस वीडियो से गोरी ने सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रियता बटोरी हुई है। वीडियो को देख इनके प्रशंसकों उनकी तारीफ कर वीडियो को खूब वायरल कर रहे है। गोरी ने अपनी परफॉर्मेंस से लोगों को इस कदर अपना दीवाना बना रखा है कोई उनका वीडियो रिलीज होता है तो दर्शक देखने के लिए उतावले हो जाते है। वहीं आप इस वीडियो को Trimurti Casette नाम के चैनल पर देख सकते हैं। जहां पर इस वीडियो को यह खबर लिखे जाने तक 7.1 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं साथ ही इस वीडियो पर कई लाखों लाइक्स और कमेंट्स भी किए गए हैं। यह एक ऐसा हरियाणवी गाना है जब भी किसी की शादी या पार्टी का माहौल होता है यह गाना डीजे पर जरूर बजता है और लोग खूब मस्ती से इस गाने पर झूमने लग जाते हैं।