{"vars":{"id": "116879:4841"}}

Footballer Village : ये है फुटबॉलर गांव, होती है रोनाल्डो और मेसी की पूजा, जानें यह अजब गजब न्यूज़!

 
Footballer Village : आज के समय में ज्यादातर युवा खेलों में जा रहे हैं। कोई क्रिकेट में अपना शानदार प्रदर्शन करके देश का नाम रोशन कर रहा है तो कोई कुश्ती, हॉकी, फुटबॉल जैसे खेल खेलकर। इसी बीच देश का एक ऐसा राज्य है जहां फ़ुटबाल के इतने दीवाने है कि आप सोच भी नहीं सकते हैं। बता दें वह बिहार के पूर्णिया जिले का झील टोला एक वह गांव है, जहां हर घर में आपको फुटबॉलर मिलेगा। इसलिए इसे फुटबॉलर गांव भी कहा जाता है। इस गांव में रोनाल्डो और मेसी की पूजा होती है। गांव में रहते है इतने लोग अगर आबादी की बात करें तो लगभग 2-3 हजार लोग हैं। इस गांव में जितने भी घर हैं अगर घर में चार सदस्य हैं तो तीन सदस्य फुटबॉल खेलते दिखेंगे। अब तक यहां से 3-4 नेशनल फुटबॉलर बन चुके हैं और कई लोग राज्य स्तरीय खेल रहे हैं। । गांव के 20 से अधिक युवा राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय फुटबॉल प्रतिस्पर्धा में अबतक भाग ले चुके हैं। गांव के युवा फुटबॉल टूर्नामेंट को उत्सव की तरह मनाते हैं। 5 दशक से लगातार यह परंपरा गांव में बनी हुई वही आदिवासी समुदाय के प्रमंडलीय अध्यक्ष बिरेंद्र कुमार उरांव ने बताया कि पूर्णिया का यह झील टोला का मैदान फुटबॉलर का मैदान रहा है। वह कहते हैं कि 5 दशक से लगातार यह परंपरा गांव में बनी हुई है। बिना किसी दबाव के ही प्रत्येक घर से फुटबॉल मैच का प्रैक्टिस करने के लिए लड़का-लड़की मैदान में पहुंचते हैं। तीन-चार नेशनल फुटबॉलर बन चुके इस गांव में लोग रोनाल्डो और मेस्सी जैसे खिलाडी से प्रेरित होकर नाम कामना चाहते हैं। वही अब तक इस मैदान से आज तक लगभग तीन-चार नेशनल फुटबॉलर बन चुके हैं और कई लोग राज्य स्तरीय खेल रहे हैं और कई लोग इसी फुटबॉल मैदान पर फुटबॉल खेल कर दिन रात मेहनत करके अपनी-अपनी किस्मत आजमानें में लगे हैं। देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अभी Taza Khabar 4u के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।