{"vars":{"id": "116879:4841"}}

First Social Media Platform: क्या आप जानते हैं फेसबुक नहीं, ये था सबसे पहला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, इस फैक्ट को जान चकरा जाएगा दिमाग

 
First Social Media Platform: बहुत कम लोगों को पता होगा कि दुनिया का पहला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Sixdegrees (सिक्स डिग्रीज) है। इसे 1997 में Andrew Weinreich ने लॉन्च किया था। इस साइट के जरिए लोग परिवार के सदस्यों व दोस्तों के साथ ग्रुप बना सकते थे। Sixdegrees के यूजर्स लाखों में थे, लेकिन 2001 में इसे बंद कर दिया गया। यह काफी हद तक फेसबुक जैसा ही था क्योंकि आप यहां अपनी प्रोफाइल बनाकर लोगों से फेसबुक की तरह जुड़ सकते थे।

फिर कब हुई फेसबुक की एंट्री?

वहीं यदि फेसबुक की बात करें तो मॉर्क जुकरबर्ग ने अपने रूममेट और हॉवर्ड के दोस्तों के साथ मिलकर साल 2004 में फेसबुक को बनाया था। साल 2005 में इसके बाद यूट्यूब की शुरुआत की गई। वहीं मार्च 2006 में इसके एक साल बाद जैक डोर्से ने 3 साथियों के साथ मिलकर ट्विटर को बनाया था। वहीं इसी कड़ी में फिर साल 2010 में इंस्टाग्राम कि एंट्री हुई

आज ये सोशल मीडिया साइट सबसे ऊपर

सबसे फेमस सोशल मीडिया साइट का ताज आज भी फेसबुक ने अपने पास बरकरार रखा हुआ है हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक के इस समय 2.99 अरब एक्टिव मंथली यूजर्स हैं। वहीं लिस्ट में दूसरे नंबर पर यूट्यूब मौजूद है। इसके 2.56 अरब एक्टिव मंथली यूजर्स हैं। वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स के मुताबिक, इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वाट्सऐप के 2.24 अरब एक्टिव मंथली यूजर्स हैं।