First Social Media Platform: क्या आप जानते हैं फेसबुक नहीं, ये था सबसे पहला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, इस फैक्ट को जान चकरा जाएगा दिमाग
Sep 20, 2023, 20:55 IST
First Social Media Platform: बहुत कम लोगों को पता होगा कि दुनिया का पहला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Sixdegrees (सिक्स डिग्रीज) है। इसे 1997 में Andrew Weinreich ने लॉन्च किया था। इस साइट के जरिए लोग परिवार के सदस्यों व दोस्तों के साथ ग्रुप बना सकते थे। Sixdegrees के यूजर्स लाखों में थे, लेकिन 2001 में इसे बंद कर दिया गया। यह काफी हद तक फेसबुक जैसा ही था क्योंकि आप यहां अपनी प्रोफाइल बनाकर लोगों से फेसबुक की तरह जुड़ सकते थे।