{"vars":{"id": "116879:4841"}}

Chhattisgarh Viral Video : ये तो 'पंचायत-3' वाला सीन हो गया! कबूतर उड़ाने की कोशिश लेकिन...वीडियो देख खूब मजे ले रहे लोग 

वेब सीरीज 'पंचायत-3' में एक सीन है। जिसमें नेता जी कबूतर उड़ाने की कोशिश करते हैं
 

Chhattisgarh Viral Video : वेब सीरीज 'पंचायत-3' में एक सीन है। जिसमें नेता जी कबूतर उड़ाने की कोशिश करते हैं लेकिन कबूतर उड़ने की जगह नीचे गिर जाता है और उसकी मौत हो जाती है। कुछ ऐसा ही सीन छत्तीसगढ़ में देखने को मिला जहां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मंच से एसपी साहब सफेद कबूतर उड़ा रहे थे लेकिन कबूतर उड़ने की जगह नीचे गिर पड़ा। अब यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसका कैप्शन है- ये तो 'पंचायत-3' वाला सीन हो गया...

एक ने लिखा कि 15 अगस्त के दिन एसपी साहब ने ये गलत किया, एक जीव के साथ इस तरह का व्यवहार ठीक नहीं है। एक अन्य ने लिखा कि पंचायत में कबूतर के मरने पर काफी बवाल हुआ था, क्या एसपी साहब के साथ भी कुछ हुआ या वह बच निकले।