Bike Stunt Viral Video: अगर ये वीडियो नहीं देखा तो क्या देखा! जब चलती बाइक से गर्लफ्रेंड गिरी नीचे; दिल्ली पुलिस ने भी दिया ऐसा जवाब
Sep 20, 2023, 20:52 IST
Bike Stunt Viral Video: सोशल मीडिया आज के समय में मनुष्य की आम जरूरत हो गया है। यदि एक घर में 4 लोग है तो कई बार देखा जाता है कि चार के चार ही अपने अपने फ़ोन पर लगे होते हैं। दिन भर सोशल मीडिया इंस्टाग्राम, फेसबुक इन पर अनेक वीडियो और तस्वीरें वायरल होती है और शादियों का सीजन आते ही ना जाने सोशल मीडिया पर कितने तरह- तरह के वीडियो वायरल होने लगते हैं। वहीं एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से फेल रहा है जिसमें एक लड़का बाइक के पीछे गर्लफ्रेंड को बैठाकर तेज रफ्तार में ड्राइविंग कर रहा होता है। थोड़ी ही देर में बैलेंस बिगड़ने से दोनों जमीन पर गिर गए। यह वीडियो दिल्ली पुलिस ने ट्वीट किया है। वीडियो के माध्यम से दिल्ली पुलिस ने लोगों को दुर्घटना के लिए चेताया है। पुलिस ने दुर्घटना से बचने के लिए लोगों को सुरक्षित तरीके से गाड़ी चलाने की सलाह दी। वहीं वीडियो के नीचे दिल्ली पुलिस ने एक कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने जब वी मेट के गाने ये इश्क हाय के लिरिक्स को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया। इसमें कहा गया है, “ये रिस्क हाए, बैठे बिठाए, हड्डियां तुड़वाए।” दिल्ली पुलिस के द्वा शेयर किये हुए इस वीडियो में साफ देखा जा सकता हैं युवक बाइक को चला रहा है और युवती पीछे बैठी हुई है। वीडियो में युवक बाइक का आगे का पहिया उठाकर स्टंट करता दिखाई देता है । इस दौरान बाइक पीछे की साइड ज्यादा झुक जाती है, जिससे पीछे बैठी युवती नीचे गिर जाती और कुछ दूर तक सड़क पर घसीट जाती है। कुछ यूजर दिल्ली पुलिस को रिप्लाई करते हुए मजेदार कमेंट कर रहे हैं तो वहीं एक यूजर तो लिख रहा है, ” जैसी करनी वैसी भरनी।”