{"vars":{"id": "116879:4841"}}

Bigg Boss OTT 3: अब कौन जाएगा बाहर? फिर हुए नॉमिनेशन टास्क में 8 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट, देखें लिस्ट में किस-किसका नाम?

 

Bigg Boss OTT 3: ‘बिग बॉस ओटीटी 3‘ इतना तेजी से आगे बढ़ रहा है कि दर्शक एक भी एपिसोड मिस नहीं कर सकते। हर दिन शो में खूब धमाका हो रहा है। वहीं, आज आपको लेटेस्ट एपिसोड में मिड वीक एविक्शन देखने को मिलेगा, जहां पौलमी दास बिग बॉस से आउट हो जाएंगी। उनकी जर्नी आज शो में खत्म होने वाली है। अभी तो फैंस इस झटके से उबर भी नहीं पाए हैं, लेकिन अब शो में एक और बड़ा कांड हो गया है। इसके आगे के एपिसोड में क्या होने वाला है अब उसका भी खुलासा हो चुका है।

पौलमी दास का हुआ बिग बॉस से एविक्शन
पौलमी दास के शो से आउट होने के बाद ही बिग बॉस में एक और नॉमिनेशन टास्क होने वाला है। यानी इस बार मेकर्स कंटेस्टेंट्स पर जरा भी रहम नहीं करने वाले। वो जल्दी-जल्दी कंटेस्टेंट्स को बाहर का रास्ता दिखा रहे हैं। इसी बीच अब जो नॉमिनेशन टास्क होगा वो भी बेहद शॉकिंग होने वाला है। इस टास्क में कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे को नॉमिनेट नहीं बल्कि बचाने की कोशिश करेंगे। इसी बीच जो नतीजा निकलेगा वो दर्शकों को हैरान कर देगा।

इस हफ्ते कौन होगा नॉमिनेट?
अब सामने आ रही लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए पूरे 8 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं। इनके नाम भी अब सामने आ चुके हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि इस हफ्ते नॉमिनेट हुए सदस्यों में कौन-कौन शामिल हैं।

1, Vishal Pandey
2, Armaan Malik
3, Deepak Chaurasia
4, Ranveer Shorey
5, Sai Ketan Rao
6, Sana Makbul
7, Manisha
8, Sana Sultan

लव कटारिया खेलेंगे असली खेल
अब रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये सभी लोग इस हफ्ते नॉमिनेट हो गए हैं। अब उनकी किस्मत का फैसला जनता के एजेंट यानी लव कटारिया के हाथ में होगा। वो चाहे तो इनमें से किसी को भी बचा सकते हैं। साथ ही अपनी पावर्स का इस्तेमाल कर किसी का भी पत्ता साफ कर सकते हैं। शो बेहद ही रोमांचक होता जा रहा है। अब देखना होगा आगे कौन-सा ट्विस्ट आता है।