{"vars":{"id": "116879:4841"}}

Bigg Boss OTT 2 के विनर Elvish Yadav का सबसे धांसू Meetup, हरियाणा के CM भी हुए शामिल; Systumm ने कर दिया सब हैंग

 
Elvish Yadav: रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव का जलवा इन दिनों लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। यूट्यूबर को फैंस ने भर भर के वोट दिए और बिग बॉस ओटीटी 2 का विनर बना ही दिया है। अपने फैंस से मिलने के लिए शो को जीतने के बाद एल्विश यादव इंस्टाग्राम पर लाइव आए। इंस्टाग्राम लाइव पर इस दौरान एल्विश ने नया रिकॉर्ड बनाया है। Bigg Boss OTT 2 के विनर Elvish Yadav का सबसे धांसू Meetup, हरियाणा के CM भी हुए शामिल; Systumm ने कर दिया सब हैंग एमसी स्टैन को भी अब एल्विश यादव ने पीछे छोड़ दिया है। वहीं आज एल्विश बिग्ग बॉस की ऐतिहासिक जीत का जश्न अपने फैंस के साथ मना रहे हैं। खास बात यह है कि इस मीटअप में हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर भी शामिल हुए हैं। https://twitter.com/sameersaini62/status/1693298123354018182?s=46&t=KeWKwfjNi0-6BcCYunlEMQ बता दें हाल में ही वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट रहे एल्विश यादव ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ का खिताब अपने नाम कर चुके हैं। सलमान खान ने जैसे ही एल्विश यादव को विनर घोषित किया और उसका हाथ खड़ा किया तो उनके फैंस के बीच ख़ुशी की लहर थी। एल्विश यादव की ख़ुशी का भी कोई ठिकाना नहीं था। Bigg Boss OTT 2 के विनर Elvish Yadav का सबसे धांसू Meetup, हरियाणा के CM भी हुए शामिल; Systumm ने कर दिया सब हैंग जैसे ही एल्विश यादव ट्रॉफी लेकर बाहर आये तो उनके फैंस ने उन्हें घेर लिया। एल्विश अपने प्रति लोगों का प्यार देख कर बहुत हैरान थे। जब वे ट्रॉफी लेकर राजाओं की तरह बाहर आये तो उनके कई फैंस बाहर कर रहे थे उन्होंने एल्विश को घेर लिया। भले ही मेकर्स ने एल्विश यादव को फिनाले पर विनर घोषित किया हो, लेकिन वोटिंग ट्रेंड में एल्विश को विनर बना दिया। Bigg Boss OTT 2 के विनर Elvish Yadav का सबसे धांसू Meetup, हरियाणा के CM भी हुए शामिल; Systumm ने कर दिया सब हैंग बता दें कि बिग बॉस सीजन 2 के विनर फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव ने बतौर वाइल्ड कार्ड घर में एंट्री ली थी। अब जीत का सेहरा उनके सिर पर सज चुका है। उनकी जीत के कयास पहले से ही लगाए जा रहे थे और ठीक वैसा ही हुआ. एल्विश की फैन फॉलोविंग ने उन्हें शो का विनर बना दिया है।
जब उनसे पूछा गया कि क्या वह कलर्स के नेक्स्ट बिग बॉस सीजन में जाना चाहेंगे, तो उन्होंने कहा, “इस वाले में नहीं। अभी मैं बहुत टाइम से अपने घर से दूर रहा। आगे कभी मौका मिलेगा तो जरूर करूंगा।” बता दें कि Bigg Boss OTT 2 के विनर फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव ने बतौर वाइल्ड कार्ड घर में एंट्री ली थी। अब जीत का सेहरा उनके सिर पर सज चुका है। उनकी जीत के कयास पहले से ही लगाए जा रहे थे और ठीक वैसा ही हुआ। एल्विश की फैन फॉलोविंग ने उन्हें शो का विनर बना दिया है।