{"vars":{"id": "116879:4841"}}

Beautiful IAS or IPS Officers : बॉलीवुड एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं ये आईएएस और आईपीएस, देखिये इनकी ख़ूबसूरती की एक झलक 

 

Beautiful IAS or IPS Officers :  देश की सबसे कठिन कही जाने वाली परीक्षा UPSC को क्रैक करना हर किसी के बस की बात नहीं है। इसे पास करने बारे अनेक लोग सोचते हैं लेकिन इसे पास केवल कुछ ही चुनिंदा लोग कर पाते हैं। आज हम आपको ऐसी ही कुछ अफसरों से रूबरू करवाने जा रहे हैं। जिन्होंने इस परीक्षा को पास किया है। यही नहीं ये अफसर देखने में भी बेहद खूबसूरत हैं। 

आईएएस अनन्या सिंह

आईएएस अनन्या सिंह भी उनमें से एक हैं। वह बचपन से ही पढ़ाई-लिखाई में काफी होशियार रही हैं। अनन्या फिलहाल पश्चिम बंगाल कैडर में तैनात हैं। यह अधिकारी बेहद खूबसूरत है। लोग इनकी एक झलक पाने को बेताब रहते हैं। 

 स्मिता सभरवाल

स्मिता एक ऐसी शख्स हैं, जो महज 22 साल की उम्र में पहले ही प्रयास में परीक्षा पास कर ली थी। स्मिता सभरवाल भारत की सबसे कम उम्र की महिला आईएएस अधिकारी हैं स्मिता सभरवाल सीएम कार्यालय में तैनात होने वाली सबसे कम उम्र की अधिकारी भी हैं। यह अधिकारी भी बेहद खूबसूरत है।

आईपीएस दिव्या तंवर

आईपीएस दिव्या तंवर हरियाणा की रहने वाली है। बता दें कि यह आईपीएस 2021 के बैच की अधिकारी है। उन्होंने 2021 में ऑल इंडिया रैंक (AIR) 438 के साथ संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा पास की। उन्होंने अपने पहले अटेंप्ट में 21 साल की उम्र में परीक्षा पास की। 

IAS ऐश्वर्या श्योराण

IAS ऐश्वर्या श्योराण फेमिना मिस इंडिया फाइनलिस्ट रह चुकी हैं। उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में UPSC की परीक्षा क्रैक की थी। मां ने ही उनका नाम एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के नाम पर रखा था। कॉलेज की पढ़ाई खत्म करने के बाद ऐश्वर्या श्योरण ने अपनी मां का सपना पूरा करने का मन बनाया। यह अफसर भी बेहद खूबसूरत है। 

आईएएस सोनल गोयल

आईएएस सोनल गोयल 2008 बैच की अधिकारी हैं और उनका जन्म हरियाणा के पानीपत में हुआ था। सोनल गोयल ने दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से स्नातक किया है। इसके बाद उन्होंने एलएलबी की डिग्री हासिल की. यूपीएससी पाठशाला की रिपोर्ट के मुताबिक, सोनल गोयल ने कहा था कि उन्हें सिविल सेवा परीक्षा के बारे में कुछ भी नहीं पता था लेकिन उन्होंने एक मैगजीन में इसके बारे में पढ़ा और कड़ी मेहनत से अपना लक्ष्य हासिल किया

आईएएस सृष्टि डबास

आईएएस सृष्टि डबास दिल्ली की रहने वाली हैं और अपनी स्कूली शिक्षा के दिनों से ही राजधानी में रह रही हैं। यही नहीं उन्होंने सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के साथ काम किया। बता दें कि यह अफसर एक कथक डांसर भी हैं। आरबीआई में काम करते हुए उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी। वह दिन में काम करती थीं और रात में पढ़ाई करती थी।

IPS Anshika Verma

अंशिका वर्मा यूपी के प्रयागराज से ताल्लुक रखती हैं. यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे ज्यादातर युवा दिल्ली जाकर कोचिंग करते हैं और तैयारी करते हैं, मगर अंशिका ने बिना दिल्ली जाए प्रयागराज में रहकर ही प्रिपेयरेशन की और बिना कोचिंग के परीक्षा पास की. उन्होंने दूसरे प्रयास में यह सफलता हासिल की है.